आखिर क्‍या चाहता है पाकिस्‍तान ? भारत-पाक सीमा के पास हथियारों का जखीरा बरामद

सीमा के पास हथियारों का जखीरा बरामद बरामद होने के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि तड़के फिरोजपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने छह मैगजीन के साथ तीन एके राइफल, चार मैगजीन के साथ 2 एम3 सब-मशीन गन और दो मैगजीन के साथ दो पिस्तौल बरामद कीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 11:49 AM

पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से गश्त के दौरान हथियारों का एक जखीरा मंगलवार को बरामद किया. हथियारों के सीमा पार से तस्करी किये जाने की बात कही जा रही है. आपको बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ शांति को लेकर बात की थी जिसके बाद सीमा के पास हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है.

क्‍या कहा अधिकारियों ने

सीमा के पास हथियारों का जखीरा बरामद बरामद होने के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि तड़के फिरोजपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने छह मैगजीन के साथ तीन एके राइफल, चार मैगजीन के साथ 2 एम3 सब-मशीन गन और दो मैगजीन के साथ दो पिस्तौल बरामद कीं. उन्होंने बताया कि हथियारों के पाकिस्तान से यहां तस्करी किये जाने का संदेह है.

क्‍या कहा था पाक पीएम ने

भारत के साथ संबंध को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले दिनों कहा था कि भारत के साथ हम ‘स्थाई शांति’ चाहते हैं. कश्मीर मुद्दे के हल के लिए युद्ध कोई विकल्प नहीं है. हाल ही में पाकिस्‍तान के पीएम पद की कुर्सी पर काबिज होने वाले शहबाज शरीफ ने आगे कहा था कि उनका देश बातचीत के जरिए भारत के साथ ‘स्थाई शांति” चाहता है और कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए युद्ध दोनों देशों के लिए कोई विकल्प नहीं है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों को वोटर लिस्ट में शामिल करने के खिलाफ PDP का विरोध, श्रीनगर में प्रदर्शन
सेना ने राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम की

इधर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और इस दौरान दो आतंकवादी मारे गये. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नौशेरा सेक्टर में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को घुसपैठ करने का प्रयास किया गया. इलाके में तलाश अभियान जारी है. विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. प्रवक्ता ने कहा कि जहां घुसपैठ की कोशिश की गई वहां सेना का अभियान जारी है. इस तलाश अभियान के दौरान ही दो घुसपैठियों के शव बरामद हुए.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version