Watch Video: दिल्ली में यमुना उफान पर, खतरे के निशान से सिर्फ 0.11 मीटर दूर

Watch Video: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. शनिवार सुबह पुराना रेलवे पुल पर जलस्तर 205.22 मीटर रिकॉर्ड किया गया. हथिनीकुंड और वजीराबाद बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण खतरा बढ़ा है. प्रशासन ने एहतियाती कदम बढ़ा दिए हैं.

By Shashank Baranwal | August 16, 2025 2:59 PM

Watch Video: दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ गया हैं, जिसकी वजह से शहर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. शनिवार के दिन पुराने रेलवे पुल पर यमुना नदी का जलस्तर लगभग 9 बजे तक 205.22 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो कि खतरे के निशान से महज कुछ ही मीटर नीचे हैं.

इस वजह से बढ़ रहा यमुना का जलस्तर

वर्तमान में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 से सिर्फ 0.11 मीटर नीचे हैं. अधिकारियों ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे पानी छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है.

बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, हर घंटे हथिनीकुंड बैराज से लगभग 38,897 क्यूसेक और वजीराबाद बैराज से 45,620 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में चेतावनी का स्तर 204.50 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर पर तय है.

निचले इलाके में पानी भरने का खतरा

अगर जलस्तर 206 मीटर तक पहुंच जाता है तो निचले इलाकों से लोगों की निकासी शुरू कर दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि बैराज से जो पानी छोड़ा जाता है, वह 48-50 घंटे में पानी में पहुंचता है. अगर पानी का स्तर बढ़ता रहा, तो यह खतरे के निशान को पार कर जाएगा. इससे निचली इलाके में पानी भरने का खतरा बढ़ जाएगा. ऐसे में प्रशासन की तरफ से सतर्कता और निगरानी को बढ़ा दिया गया है.