Watch Video : बिहार में राहुल गांधी किसकी जमीन काटेंगे?

Watch Video : राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सवाल किया है कि राहुल बिहार में किसकी जमीन काटेंगे? देखें वीडियो

By Amitabh Kumar | April 7, 2025 10:23 AM

Watch Video : राहुल गांधी बिहार के दौरे पर हैं. उनके दौरे पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है. बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘’राहुल गांधी अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने बिहार गए हैं, लेकिन सवाल यह है कि वहां पर इंडिया गठबंधन के अन्य दल भी है. तेजस्वी यादव और दूसरे दल के नेता भी वहां हैं. राहुल गांधी किसकी जमीन काटेंगे? यह बड़ा सवाल है. हम सब जानते हैं कि जब इनके राजनीतिक हित मिलते हैं तो ये सब एक साथ खड़े होते हैं, नहीं तो ये एक दूसरे के खिलाफ होते हैं.”

राहुल गांधी बिहार में करेंगे पदयात्रा

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार के बेगूसराय में एक पदयात्रा में हिस्सा लेंगे. पटना में दो कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे.  यह जानकारी कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार ने दी. कुमार ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी सुबह पटना पहुंचेंगे और ‘‘पलायन रोको, नौकरी दो’’ पर राज्यव्यापी पदयात्रा के लिए बेगूसराय जाएंगे.

राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो मैसेज

रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक मिनट का वीडियो मैसेज जारी किया. इसमें उन्होंने बिहार के युवाओं से सफेद टी-शर्ट पहनकर मार्च में शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य बिहार के युवाओं की दुर्दशा की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करना है. ये युवा देख रहे हैं कि सरकारी नौकरियां दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही हैं और निजीकरण से कोई लाभ नहीं हो रहा. अपने अधिकारों के लिए सरकार पर दबाव बनाने और उसे (सत्ता से) हटाने के लिए आवाज उठाएं.’’

यह भी पढ़ें : Ram Navami Violence : कोलकाता में रामनवमी की शोभायात्रा पर किया गया हमला, बीजेपी सांसद ने शेयर किया वीडियो

बिहार में विधानसभा चुनाव बस कुछ ही महीने दूर हैं. इसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वाम दलों वाले महागठबंधन का मुकाबला एनडीए से है. सत्तारूढ़ एनडीए में जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी शामिल हैं.