Watch Video : प्रदर्शनकारी बैरिकेड के पास खड़ा हो गया फिर, जानें बरेली हिंसा को लेकर फैसल ने क्या बताया

Watch Video : ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद गहराता जा रहा है. बरेली में जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर एकत्र लोगों और पुलिस में झड़प हो गई. इसके बारे में एक स्थानीय युवक ने जानकारी दी. वीडियो में देखें उसने क्या कहा.

By Amitabh Kumar | September 27, 2025 1:34 PM

Watch Video : उत्तर प्रदेश के बरेली में मौलाना तौकीर रजा द्वारा ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के समर्थन में प्रस्तावित प्रदर्शन को स्थगित करने की घोषणा के बाद मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हो गई. स्थिति तनावपूर्ण हो गई, लेकिन पुलिस ने मौके पर काबू पाने की कोशिश की.

एक प्रदर्शनकारी बैरिकेड के पास खड़ा हो गया

फैसल खान (एक स्थानीय निवासी) ने बताया कि कुछ लोग यहां शांति से प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने सड़क पर बैरिकेड लगा रखे थे, और अचानक उन्होंने एक प्रदर्शनकारी को बैरिकेड के पास खड़े होने पर हिरासत में ले लिया. जब अन्य प्रदर्शनकारियों ने इसका विरोध किया, तो पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया. फैसल खान का कहना है कि उन्हें किसी भी पत्थरबाजी की घटना की जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि अब स्थिति सामान्य है और बरेली के लोग शांतिप्रिय हैं. किसी को भी समझ नहीं आया कि पुलिस ने लाठीचार्ज क्यों किया?

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की नमाज के बाद हाथ में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लेकर बड़ी संख्या में लोग मौलवी के आवास के बाहर और मस्जिद के पास जमा हुए. ये दोनों स्थान कोतवाली क्षेत्र में स्थित हैं और एक-दूसरे से थोड़ी ही दूरी पर हैं. मौलाना तौकीर ने आखिरी समय में प्रदर्शन रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा कि अधिकारियों ने इसकी अनुमति नहीं दी है. पुलिस ने मस्जिद के बाहर एकत्र भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की नमाज के बाद स्थानीय अधिकारियों द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण आखिरी समय में विरोध प्रदर्शन स्थगित किये जाने पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया.