VIRAL VIDEO: इतने बड़े और भयंकर अजगर को बना लिया पालतू, वीडियो देख उड़ जायेंगे आपके होश
VIRAL VIDEO: एक भयंकर और विशालकाय अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो देख हर किसी के होश उड़ जायेंगे.
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर रोजाना करोड़ों लोग कुछ न कुछ फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. इनमें से कुछ पोस्ट इतने हैरान करने वाले होते हैं, जिसे देख हर किसी के होश उड़ जाते हैं. कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बहुत ही बड़ा और भयानक अजगर दिखायी दे रहा है, जिसे एक शख्स ने पालतू बनाकर रखा है.
विशालकाय अजगर का वीडियो
वीडियो में एक बेहद ही विशालकाय अजगर नजर आ रहा है. एक शख्स उस अजगर के शरीर पर हाथ फेर रहा है. इस दौरान सांप के शरीर में थोड़ी हलचल भी दिखती है. इसके बाद अजगर का मुंह दिखता है. धीरे-धीरे अजगर उस शख्स की ओर बढ़ता है. इसके बाद अजगर उस शख्स के करीब आता है. और फिर वह शख्स अजगर के मुंह को अपने हाथों में उठा लेता है. वीडियो में अजगर काफी भयावह दिख रहा है.
Have you ever had a pet snake? pic.twitter.com/2LCKl3WioH
— TaraBull (@TaraBull808) August 31, 2025
32 हजार व्यूज
इस वीडियो को “क्या आपने कभी पालतू सांप पाला है?” के कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है. इसे कल 31 अगस्त की सुबह ही पोस्ट किया गया है. महज 24 घंटे के भीतर ही इस वीडियो को करीब 32 हजार लोगों ने देखा है. वहीं 200 से अधिक लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
