Viral Video: उसैन बोल्ट से भी तेज भागते सांप का वीडियो वायरल, यूजर ने बताया टर्बो इंजन

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई हैरान करने वाले वायरल होते रहते हैं. इस समय भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप तेज गति से भागते हुए नजर आ रहा है. सांप के वीडियो पर यूजर की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. कई यूजर तो उसे टर्बो इंजन बता रहे हैं. आपको बता दें उसैन बोल्ट जमैका धावक थे. उन्होंने ओलंपिक में आठ बार गोल्ड मेडल जीता है. 100 मीटर केवल 9.58 सेकंड में पूरा कर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

By ArbindKumar Mishra | July 28, 2025 9:07 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप खुले मैदान में आराम कर रहा है. वीडिया में दिख रहा है कि एक शख्स सांप को डंडे से भगाने की कोशिश कर रहा है. कुछ देर तो सांप में कोई हलचल नजर नहीं आता है, लेकिन अचानक सांप इतनी रफ्तार से भागता है कि उसे देखकर हर कोई हैरान रहा जाता है. इस पूरी घटना का दूसरे शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब तेज रफ्तार से भागते सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

यूजर ने तेज रफ्तार से भागते सांप को बताया टर्बो इंजन

सोशल मीडिया पर तेज रफ्तार से भागते सांप का वीडियो यूजर को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को देखकर यूजर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट्स करते हुए सांप को टर्बो इंजन बता दिया. एक अन्य शख्स ने 500 हॉर्सपावर वाला टर्बो इंजन बता दिया.