Viral Video: पुराना प्यासा कौवा नहीं… ये नये जमाने का चतुर तोता है, वीडियो में देखिए इसकी समझदारी
Viral Video: आपने बचपन में प्यासे कौवा की कहानी सुनी होगा. आप हम आपको एक चतुर तोते का वीडियो दिखा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि तोता कितना समझदार है. सोशल मीडिया पर तोते का वीडियो वायरल हो रहा है.
Viral Video: बचपन में आपने भी प्यासे कौवे की कहानी सुनी होगी, कैसे को कंकड़ और पत्थरों को घड़े में डालकर पानी ऊपर ले आया. अब जमाना बदल गया है. पक्षी भी चालाक हो गए हैं. अब इसी तोते को देख लीजिए. इसे प्यास लगी तो यह नल को चालू कर पानी पीने लगा. यहीं नहीं इसे यह भी पता है कि नल को पानी पीने के बाद बंद कर देना है. सोशल मीडिया पर तोते का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिखी तोते की समझदारी
वीडियो में आप देखते है कि एक रंगीन तोता किस तरह नल को खोलकर पानी पी रहा है. पानी पीने के बाद यह किसी इंसान की तरह नल को बंद भी कर दे रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कई बार तोता नल को खोल और बंद कर रहा है. तोते की समझदारी की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है.
वायरल हो रहा वीडियो
तोते की समझदारी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से पोस्ट किया गया है. वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. हजारों यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. कई यूजर्स इंसानों को इस तोते से सीख लेने की भी सलाह दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘ईमानदारी से कहूं तो यहां कुछ लोग इस पक्षी से एक-दो बातें सीख सकते हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘यह पक्षी सुंदर और स्मार्ट है.’इसके अलावा कई यूजर्स ने इमोजी बनाकर तो कुछ यूजर ने वीडियो अपलोट का अपनी प्रतिक्रिया जताई है.
Also Read: Viral Video: छिपकर लड़की को देख रहा था बंदर, सामने आया तो रुला ही दिया, वायरल हो रहा वीडियो
