नोट उड़े, रिश्तेदार झपटे – शादी का ये Video सोशल मीडिया पर छाया

Viral Video: शादी के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दूल्हे ने जैसे ही नजर उतारने के लिए नोट उड़ाए, रिश्तेदार टूट पड़े. पैसों की लूट में किसी को दुल्हन की परवाह तक नहीं रही.

By Ayush Raj Dwivedi | August 28, 2025 11:39 AM

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. वीडियो में दूल्हा, दुल्हन की नजर उतारने के लिए कुछ नोट हवा में उड़ाता है, लेकिन उसके बाद जो होता है, वह देखकर लोग हैरान हैं.

वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दूल्हा हवा में नोट उड़ाता है, वहां मौजूद कई रिश्तेदार झपटकर उन पैसों को लूटने लगते हैं. स्थिति इतनी अजीब हो जाती है कि लोगों को यह भी ध्यान नहीं रहता कि दुल्हन गिर सकती है. दूल्हा खुद दुल्हन को गिरने से बचाता है और दोनों को संभालता नजर आता है.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @Shizukahuji नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है: “रिश्तेदार नहीं लुटेरे!” वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने हंसने वाली इमोजी लगाई तो किसी ने भारतीय शादियों की “यथार्थ तस्वीर” बताया.