Viral Video: पानी में गिरकर मरने के कगार पर था बंदर, जान पर खेलकर शख्स ने बचाई जान, लोगों ने कहा रियल हीरो

Viral Video: इंसान हो या जानवर मरने से सबको डर लगता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बंदर पानी में डूब रहा है. किसी भी समय उसकी जान निकल सकती थी. इस बीच एक शख्स ने अपनी जान पर खेल कर बंदर की जान बचाई.

By Pritish Sahay | August 12, 2025 4:39 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पानी पूरे उफान पर है. तेज बहाव में एक बंदर फंसा हुआ है. वो बंदर इतना थक चुका था कि न वो निकल पा रहा था और न तैर पा रहा था. पानी का बहाव इतना तेज है कि बंदर संभल नहीं पा रहा. उसे अपनी मौत निश्चित लग रही थी. इतने में एक शख्स ने गजब की बहादुरी दिखाते हुए उसने बंदर की जान बचाई. हालांकि जान बचाने के दौरान शख्स को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

शख्स ने बचाई बंदर की जान

वीडियो में दिख रहा है कि एक बंदर नदी के बहाव में फंसा हुआ है. किसी तरह वो एक पत्थर के सहारे टिका हुआ है. हर बीतते पल के साथ उसकी संघर्ष करने की क्षमता खत्म हो रही है. इसी दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने अपनी जान पर खेलकर उफनती नदी में जाकर बंदर की जान बचा ली. वीडियो में दिख रहा है कि बंदर की जान को बचाने में उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दो बार बंदर को पकड़ने के बाद उसे छोड़ना पड़ा. हालांकि अंत में उसने बंदर की जान बचा ली और उसे सुरक्षित पत्थरों के ऊपर ले आया.

https://twitter.com/AMAZlNGNATURE/status/1952945765371822239

वीडियो हो रहा वायरल

बंदर की जान बचाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 36 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘एक व्यक्ति ने पानी में फंसे और लगभग डूब रहे एक बंदर को बचाने के लिए पानी में साहस दिखाया.’ सोशल मीडिया पर इस साहसी शख्स की खूब तारीफ हो रही है. लोगों ने उसे रियल हीरो कहा है.