Viral Video: सावन में लगाएं Maths मेहंदी डिजाइन, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सावन के महीने को महिलाएं खास अंदाज में सेलिब्रेट करती हैं. महिलाएं हरी साड़ी और चूड़ियों के साथ हाथों पर मेहंदी भी लगवाती हैं. सबसे अलग दिखना किसको पसंद नहीं है, वैसे में महिलाएं ट्रेंडी डिजाइन बहुत पसंद करती हैं. सावन के महीने में सोशल मीडिया पर कई मेहंदी डिजाइन वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अनोखा मेहंदी डिजाइन दिख रहा है. जो काफी यूनिक और स्पेशल है. जब आप देखेंगे, तो हाथों पर लगावाए बिना नहीं रहेंगीं.
Viral Video: सोशल मीडिया पर इस समय एक यूनिक मेहंदी डिजाइन वायरल हो रहा है. जिसे आपने अब तक नहीं देखा होगा और न ही कभी अपने हाथों पर लगाया होगा.
मैथ्स मेहंदी डिजाइन वायरल
सोशल मीडिया पर इस समय मैथ्स मेहंदी डिजाइन तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पति अपनी पत्नी की हाथों पर मेहंदी लगाता दिख रहा है. पति देव ने पत्नी की हाथों पर जो मेहंदी डिजाइन लगाया है, वह काफी अनोखा है. हाथों पर मैथ्स के फार्मूले दिख रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं, (a+b)2,
(a–b)2, a2-b2 फार्मूले दिख रहे हैं. पति देव ने आखिर में पत्नी के हाथों पर अपना नाम भी दर्ज कर देता है.
मैथ्स मेहंदी डिजाइन को यूजर खूब कर रहे पसंद
मैथ्स मेहंदी डिजाइन सोशल मीडिया यूजर को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो को art_manisha04 नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसमें एक यूजर ने लिखा, “अद्भुत सुंदर जोड़ी.” एक ने लिखा, “लगता है आपका पति मैथ का टीचर है.” एक ने लिखा, “दीदी kaash आपका 10th का exam होता ये formula काम आ jata.” एक ने लिखा, “और करो मैथ टीचर से शादी.” एक ने लिखा, “लगता है, कल मैथ का एग्जाम है, उसी की तैयारी हो रही है.” एक ने लिखा, “ऐसा पति सबको मिले, ताकी पत्नी को मैथ का फार्मूला याद रहे.”
ये भी पढ़ें: ना सोना ना चांदी,अब पहने मोती के पायल,आपके लुक को बनाए खूबसूरत
