Viral Video: सब्जियों को नाली में धोकर बेच रहा था शख्स, देखें वीडियो वायरल

Viral Video: आपने कभी सोचा है जो खाना हम खाते हैं, वह किस तरह से धोया जाता है, अगर नहीं तो, सब्जीवाले का नाली के पानी से सब्जियों को धोने का यह वीडियो आपको हैरान कर देगा और सोचने पर मजबूर कर देगा.

By Neha Kumari | March 3, 2025 6:15 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जो वो खाना घर में बना कर खा रहे हैं, क्या वह खाने लायक भी है? जी हां, हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे सब्जी वाले की. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नाली के किनारे सब्जियों को रखकर खड़ा है. इसके बाद वह नाली के अंदर घुसकर बाल्टी की मदद से पानी निकालता है. वही गंदे नाली के पानी से सब्जियों को धोने लगता है. वीडियो में व्यक्ति को बिना किसी के स्वास्थ्य की चिंता किए लगातार नाली से पानी निकालकर सब्जियों पर डालते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह घटना मुंबई के उल्हासागर कैंप-2 के खेमानी नगर की है. अब इस वीडियो को देख लोगों के मन में सवाल है कि बाहर का खाना पौष्टिक नहीं माना जाता है, वहीं घर में बनाने के लिए भी तो बाहर से ही सामान आता है. वह सामान यदि ऐसा है तो व्यक्ति भला क्या खाए. सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट किया है @sirajnoorani ने X प्लेटफॉर्म पर.