उड़ान से पहले ही लैंडिंग! जुगाड़ू पैराशूट के साथ दीवार से कूदा युवक, वीडियो देखकर नहीं रुकेंगी हंसी
Viral Video: सोशल मीडिया पर अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति को प्लास्टिक और लकड़ियों से बने पैराशूट की मदद से ऊंचाई से कूदते देखा जा सकता है. आगे किया हुआ जानने के लिए देखिए इस वायरल वीडियो को जो की सोशल मीडिया पर लोगों को खुब हंसा रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति को जुगाड़ू पैराशूट की मदद से पैराग्लाइडिंग करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि व्यक्ति ने प्लास्टिक और लकड़ियों की मदद से पैराशूट की तरह दिखने वाला एक अनोखा सूट बनाया है. वह उसे पहनकर घर की दीवार पर चढ़ जाता है. उसके दोस्त नीचे खड़े होकर वीडियो बनाते हैं.
व्यक्ति पूरे जोश में दीवार से कूद जाता है. लेकिन हवा में उड़ने की जगह व्यक्ति सीधा जाकर नीचे जमीन पर गिर जाता है. हालांकि दीवार की ऊंचाई ज्यादा नहीं होती है. इस कारण व्यक्ति को ज्यादा चोटें नहीं आती हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों को खूब हंसाया है. लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि व्यक्ति की उड़ान शुरू होते ही खत्म हो गई.
"We invented everything!" pic.twitter.com/Dddsc2ZsUS
— RadioGenoa (@RadioGenoa) June 28, 2025
यह भी पढ़े: Viral Video: क्रिकेटरों का बाप निकला हाथी, लगाए ऐसे चौके छक्के कि वीडियो हो गया वायरल
