Viral Video: गर्मी से बचने का आदमी ने निकाला खतरनाक जुगाड़, वीडियो देखकर घूम जाएगा सिर
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति को पंखे के चारों ओर प्लास्टिक का कवर लगाकर उसके अंदर घुसकर सोते देखा जा सकता है. आप भी देखिए इस अनोखे जुगाड़ के वायरल वीडियो को.
Viral Video: गर्मियों के दिन आमतौर पर लोग गर्मी से बचने के लिए घर में एसी, पंखा या कूलर लगवाते हैं. ज्यादा से ज्यादा ठंडी चीजों को खाकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश करते हैं. लेकिन एक व्यक्ति ने गर्मी से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ निकाला जिससे देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस अजीबो-गरीब वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति घर के बाहर खुले में सो रहा है. उसके सामने एक स्टैंड पंखा रखा हुआ है, जिसके चारों ओर बड़ा सा प्लास्टिक का लंबा और गोल आकार का कवर लगा हुआ है. जिससे पंखे की हवा आस-पास नही फैल रही है और केवल उस कवर के अंदर जा रही है. व्यक्ति उस कवर को खोलता है और उसके अंदर घुस जाता है. व्यक्ति कवर के सामने वाले हिस्से को काट देता है ताकि हवा उसे छूकर बाहर चला जाए और उसे कवर के अंदर घुटन भी न हो. व्यक्ति के इस अनोखे जुगाड़ के वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.1 मिलियन लोगों ने लाइक किया है और 4.4 मिलियन लोगों ने इसे शेयर किया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: पति निकला टकला तो पत्नी ने सिर पर ही बेल दी रोटी! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
