Viral Video : तेंदुआ को देखने के लिए जैसे ही बच्चे ने खोली खिड़की फिर…, डरा देगा ये वीडियो
Viral Video : शिकार करने वाले जानवर खतरनाक होते हैं, तेंदुआ भी उनमें से है. बेंगलुरु के बायोलॉजिकल पार्क में जंगल सफारी पर गई एक फैमिली के 13 साल के लड़के पर तेंदुए का हमला हुआ. इस घटना वीडियो में वायरल हो रहा है. देखें क्या है आखिर इस वीडियो में.
Viral Video : कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि एक फैमिली अपने 13 साल के बेटे के साथ सफारी का मजा लेने गई थी. लड़का खिड़की से लेपर्ड को देख रहा था, तभी लेपर्ड दौड़ता हुआ गाड़ी के पीछे आया और उस पर हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि लड़का घायल हो गया. उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. यह वीडियो दिखाता है कि जंगल सफारी के दौरान सावधानी कितनी जरूरी होती है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
टूरिस्ट को तेंदुआ दिखाने के लिए ड्राइवर पहले गाड़ी धीमी कर देता है और लेपर्ड उसके सामने आ जाता है. धीरे-धीरे ड्राइवर गाड़ी तेज करता है, लेकिन तेंदुआ पीछे-पीछे दौड़ता रहता है. अचानक लेपर्ड गाड़ी की खिड़की पर खड़ा होकर 4 सेकंड के लिए लड़के पर पंजा मारता है. डरकर ड्राइवर तुरंत गाड़ी भगा देता है. इसके बाद तेंदुआ गाड़ी के पीछे दौड़ता रहता है. पीछे चल रही दूसरी गाड़ी में बैठे लोग पूरा नजारा अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं. करीब 31 सेकंड का यह वीडियो बहुत डरावना है और देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें : Viral Video: बत्तख की चालाकी, बाघ को बनाया उल्लू; वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Vani Mehrotra @vani_mehrotra नाम के यूजर ने वीडियो एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा–बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क में सफारी के दौरान एक तेंदुए ने 13 साल के लड़के पर हमला कर दिया. पार्क के स्टाफ ने तुरंत बच्चे की मदद की. उसे अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.
