Viral Video : बीजेपी नेता का बेटा हूं, इतना कहकर टोल बूथ कर्मचारी को पीटने लगा शख्स

Viral Video :कर्नाटक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी नेता के बेटे सहित अन्य टोल बूथ कर्मचारी को पीटते नजर आ रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | October 31, 2025 12:51 PM

Viral Video : कर्नाटक में विजयपुरा-कलबुर्गी हाईवे के एक टोल बूथ पर टोल मांगे जाने पर बीजेपी नेता के बेटे और उसके दोस्तों ने कर्मचारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार को कन्नोली में हुई और सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद यूजर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है. देखें वीडियो.

बीजेपी नेता विजुगौड़ा पाटिल का बेटा हूं, मारपीट करने से पहले बेटे ने कहा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीजेपी नेता विजुगौड़ा पाटिल के बेटे समर्थगौड़ा और उसके दोस्त टोल बूथ कर्मचारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते दिख रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, समर्थगौड़ा और उसके दोस्त विजयपुरा से सिंदगी जा रहे थे. जब टोल बूथ पर उन्हें भुगतान के लिए रोका गया, तो समर्थगौड़ा ने कर्मचारी से कहा, “क्या तुम जानते हो मैं कौन हूं? मैं बीजेपी नेता विजुगौड़ा पाटिल का बेटा हूं.” पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई: पुलिस

जब टोल कर्मचारी ने पूछा, “कौन विजुगौड़ा?”, तो समर्थगौड़ा और उसके दोस्तों ने गुस्से में आकर कर्मचारी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया. यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई. टोल बूथ के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया. पुलिस के अनुसार, इस झगड़े में टोल कर्मचारी संगप्पा घायल हुआ और उसे सिंदगी तालुका अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, पुलिस ने बताया कि अब तक टोल कर्मचारियों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.