Viral Video : क्या पाकिस्तान में भी मनता है गणेशोत्सव? वायरल वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप

Viral Video : एक पाकिस्तानी व्लॉगर ने वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कराची की हिंदू समुदाय को बहुत खुशी और श्रद्धा के साथ त्योहार मनाते हुए दिखाया गया है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | August 31, 2025 5:11 AM

Viral Video : गणेशोत्सव को अक्सर भारत के भव्य उत्सवों का प्रतीक माना जाता है, लेकिन इस साल पाकिस्तान से आई रंगीन झलकियों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. एक पाकिस्तानी व्लॉगर ने वीडियो शेयर किया है जिसपर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में कराची की हिंदू समुदाय को बहुत खुशी और श्रद्धा के साथ त्योहार मनाते हुए दिखाया गया है. भीड़, सजावट और माहौल में इतनी एनर्जी थी कि कई लोगों ने इसकी तुलना मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा की भव्यता से की. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

मंदिर में मनाया गया उत्सव

खबर के अनुसार, कराची के रत्नेश्वर महादेव मंदिर, गणेश मठ और स्वामीनारायण मंदिर गणेशोत्सव के दौरान उत्सव के मुख्य केंद्र बन गए. यहां विशेष पूजा-पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति से जुड़े अनुष्ठान हुए, जिनसे पूरा माहौल आध्यात्मिक एनर्जी से भर गया. ठीक भारत की तरह, इन मंदिरों में रंग-बिरंगी झांकियां और पारंपरिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं, जिससे उत्सव की भव्यता और बढ़ गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी ने दिखाया कि पाकिस्तान के हिंदुओं में आज भी आस्था गहरी है.

यह भी पढ़ें: Viral Video : गणेश जी का चमत्कार देखें, इधर से डाला इलायची दाना, उधर से निकला लड्डू