Viral Video : च्युइंग गम फंसा गले में, बच्ची का बीच सड़क पर दम घुटने लगा

Viral Video : केरल के कन्नूर जिले के पलिक्कारा में एक चौंकाने वाली घटना हुई जिसका वीडियो सामने आया है. यहां सड़क पर चलते समय एक लड़की के मुंह में च्यूइंग गम खाते-खाते गले फंस गया. उसका दम घुटने लगा. वीडियो में देखें फिर क्या हुआ.

By Amitabh Kumar | September 20, 2025 6:03 AM

Viral Video : केरल के कन्नूर जिले के पलिक्कारा में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. सड़क पर चलते समय एक लड़की च्युइंग गम खाते-खाते गले में फंसा बैठी जिससे उसका दम घुटने लगा. घबराई हुई लड़की पास खड़े कुछ युवकों के पास गई. युवकों ने बिना समय गंवाए तुरंत मदद की. इसके बाद उस लड़की की जान बच पाई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो पर यूजर रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इन अजनबी युवकों की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें हीरो कह रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक मिनट के वीडियो में एक व्यस्त सड़क नजर आ रहा है. वहां लगभग 8 साल की एक बच्ची अपनी साइकिल चलाने की तैयारी कर रही होती है. पास ही कुछ युवक आपस में बातें करते नजर आते हैं. अचानक बच्ची को गले में परेशानी महसूस होती है. दरअसल, वह च्युइंग गम खा रही थी जो गले में फंस गया और उसका दम घुटने लगा. घबराई बच्ची तुरंत उन युवकों के पास पहुंची और इशारों में कुछ बताया. युवकों ने बिना घबराए तुरंत मदद की और बच्ची को संभाला. उनकी समझदारी और तुरंत की गई कार्रवाई से बच्ची की जान बच गई.