Viral Video: कुत्ता और जंगली सूअर के बीच भयंकर लड़ाई, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Viral Video: सोशल मीडिया में एक कुत्ता और सूअर के बीच भीषण लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग हैरान हो रहे हैं. दोनों जानवरों के बीच युद्ध में कभी कुत्ता भारी पड़ता दिख रहा है, तो कभी सूअर.

By ArbindKumar Mishra | August 31, 2025 7:24 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर सूअर और कुत्ते के बीच भीषण लड़ाई का जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें देखा जा सकता है कि एक कुत्ता आराम से बैठा है, लेकिन अचानक एक जंगली सूअर वहां पहुंच जाता है और आराम कर रहे कुत्ते की पूंछ को पकड़कर खींचने लगता है. कुछ देर कुत्ता कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है, लेकिन कुछ देर बाद उसे गुस्सा आ जाती है और सूअर पर टूट पड़ता है. दोनों के बीच भीषण लड़ाई छीड़ जाती है. सूअर कुत्ते पर भारी पड़ता नजर आता है. कुत्ता आगे भागने की कोशिश करता है, लेकिन गले पर पट्टा बंधे होने की वजह से वो भाग नहीं पाता है. कुत्ता भी कम खतरनाक नहीं था, उसने बचाव में सूअर का मुंह को ही पकड़ लिया था. हालांकि कुत्ते के बंधे होने का सूअर ने पूरा फायदा उठाया और कुत्ते पर लगातार हमला जारी रखा.

सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रिया

कुत्ते और सूअर के बीच भीषण लड़ाई वाले वीडियो को Damn Nature You Scary नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो कुछ ही घंटे में 265.1K लोगों ने देख लिया और अपनी प्रतिक्रिया भी देने लगे. कई लोगों ने कुत्ते की जीत की भविष्यवाणी की, तो कई लोगों को लगता है कि जीत सूअर की ही हुई होगी.