Viral Video: बिल्ली ने मार-मारकर सांप को कर दिया बेहाल, जान बचाकर भागता नजर आया नागराज

Viral Video: बिल्ली और सांप की खतरनाक लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बिल्ली पर सांप ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. इधर बिल्ली भी सांप को अपने पंजे से मार-मारकर बेहाल कर रही है. बिल्ली से हमले से बेहाल सांप गुस्से में आकर अचानक तेजी से हमला कर रहा था, लेकिन हर वार से बचते हुए बिल्ली मौसी पलटवार कर रही थी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने आग लगा दी है. तेजी से वायरल हो रहा है.

By Pritish Sahay | August 15, 2025 6:38 PM

Viral Video: बिल्ली को यूं ही नहीं सबकी मौसी कहा जाता है. बड़े खतरनाक जानवरों को भी यह धूल चटा देती है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बिल्ली और सांप की खूनी जंग दिख रहा है. दोनों एक दूसरे से भिड़े हुए हैं. सांप बार-बार तीखा हमला बोल रहा है. बिल्ली उसके हमलों से बचते हुए अपने पंजे से लगातार वार कर रही है. काफी देर तक दोनों के बीच जंग जारी रहती है. बिल्ली की फुर्ती और पंजों के हमले के सामने सांप कमजोर नजर आ रहा है. उसके पास खतरनाक जहर होते हुए भी वो बिल्ली का कुछ बिगाड़ नहीं पा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

सांप को बिल्ली ने कर दिया बेदम

वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि एक बिल्ली और सांप एक दूसरे पर हमला करने के लिए पोजीशन लिए हुए हैं. सांप पूरी तरह अटैक करने के लिए अपने शरीर को सिकोड़ लिया है. वहीं बिल्ली भी स्थिर होकर एक पंजे को हवा में लटकाए हमला नाकाम करने की स्थिति में खड़ी है. उसका पूरा फोकस सांप की गतिविधि पर है. अचानक से सांप हमला कर देता है. लेकिन, पहले से तैयार बिल्ली उसके हमले को नाकाम कर अपने पंजे से जोरदार हमला करती है. तिलमिलाकर सांप उसपर ताबड़तोड़ हमला करने लगा. लेकिन बिल्ली ने सांप के हर हमले को नाकाम कर दिया.

बचने की कोशिश करता नजर आया कोबरा

बिल्ली की मार से गुस्साया सांप उसे काटने और जहर छोड़ने के लिए लगातार हमलावर है. लेकिन बिल्ली मौसी के सामने उसकी एक नहीं चली. जल्दी ही सांप समझ गया कि वो बिल्ली के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सकेगा, वो लड़ाई छोड़ भागने की कोशिश करने लगा. वो पास ही एक नाली के सहारे भागना चाहता थे लेकिन, बिल्ली उसे भागने देने के मूड में नहीं थी. भागते सांप पर बिल्ली ने फिर हमला कर दिया. उसे नाली में घुसने से रोक दिया. सांप खीजकर लगातार हमला करता रहा. लेकिन बिल्ली उसे एक भी मौका नहीं दे रही थी. सांप जब भी लड़ाई से भागने की कोशिश करता बिल्ली उसे पकड़कर फिर से बैटल फील्ड में ले आती.

मंद पड़ने लगा सांप

बिल्ली से हमले से बेहाल सांप गुस्से में आकर तेजी से हमला कर रहा था, लेकिन हर वार से बचते हुए बिल्ली मौसी पलटवार कर रही थी. बिल्ली अपने पंजे से जोरदार हमला कर रही थी. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे 7 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया पर बिल्ली और सांप की लड़ाई पर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट किया है. कई यूजर्स ने लिखा है ‘गुड जॉब कैट.’ कुछ यूजर्स ने लिखा कि बिल्लियां अक्सर सांप पर भारी पड़ती हैं. कुछ यूजर्स ने वीडियो को अमेजिंग कहा है.

कौन जीता जंग?

सांप और बिल्ली की जंग काफी खतरनाक होती जा रही थी. दोनों एक दूसरे को मार डालने पर आतुर नजर आ रहे थे. 2 मिनट 13 सेकंड के वीडियो लड़ाई का अंत नहीं दिखाया है. लेकिन, पूरे जंग में बिल्ली का पलड़ा सांप पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. सांप कभी नाली की ओर भागता नजर आ रहा है तो कभी गमलों की ओट में छिपने की कोशिश करता दिख रहा है.

Also Read: Viral Video: उल्लू को देख फटी रह गई बिल्ली की आंखें, जैसे ही पलटा हो गया खेला, हंसाकर लोटपोट कर देगा वीडियो

Viral Video: एक नोबेल प्राइज तो बनता है! भाई साहब का जुगाड़ देख हिल जाएगा सिर, वायरल हो रहा वीडियो