Viral Video: जंगल के राजा को सड़क पर हाथी ने पटक-पटककर मारा, दूर से ही देखता रहा शेरों का झुंड

Viral Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. जंगल के राजा को एक हाथी ने बीच सड़क पर पटक-पटककर मार डाला. हाथी बेहद गुस्से में नजर आ रहा है. पूरी ताकत से शेर को उछालता है और फिर जमीन पर पटक देता है. पास में कई शेरों का झुंड दूर से ही देखकर सहम गये.

By Mithilesh Jha | August 15, 2025 6:45 AM

Viral Video: आज के पहले आपने ऐसा दृश्य नहीं देखा होगा. एक हाथी जंगल के राजा शेर को बीच सड़क पर उठा-उठाकर पटक रहा है. पटक-पटकर शेर को मार डाला. दूसरी ओर वहीं कुछ दूरी पर शेरों का झुंड यह सब देखता रहा. गुस्साये हाथी के सामने आने की किसी शेर की हिम्मत नहीं हुई.

शेर को एक बार हाथी ने अपने कब्जे में लिया, तो फिर उसे छूटने का मौका तक नहीं दिया. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है. हाथी चिंघार रहा है और उसे अपने मुंह में दबाये हुए है. पैरों से उसे ऊपर की ओर फेंकता है और फिर जमीन पर ला पटकता है.

यह दृश्य किसी जंगल के पास का है. इसमें दिख रहा है कि बीच एक पक्की सड़क है. उस पर हाथी पूरे गुस्से में जंगल के राजा कहे जाने वाले एक शेर को उठा-उठाकर पटक रहा है. इस शेर को बचाने के लिए कोई नहीं आया. हालांकि, कुछ ही दूरी पर कई शेर दिख रहे हैं, जो इस घटना को देख रहे हैं.

प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता, क्योंकि ऐसा लग रहा है, मानो यह वीडियो एआई जेनरेटेड हो. हाथी जब शेर को उठाकर पटकता है, तो जमीन से धूल का गुबार उठता है. हालांकि पिच सड़क को कोई नुकसान नहीं पहुंचता.

इस वीडियो को animalsferver के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. 19 जुलाई को पोस्ट किये गये इस वीडियो को अब तक 1,30,491 लोग देख चुके हैं. पोस्ट करने वाले का दावा है कि इसका ऑडियो ओरिजिनल है.

इसे भी पढ़ें

Viral Video: पानी में डूबे हिरन के बच्चे को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी, पशुप्रेमी की सब कर रहे तारीफ

Viral Video: खूंखार मगरमच्छ और हाथी की ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी, गजराज ने मगर को पटक-पटककर मारा

जेपीएससी को झारखंड हाईकोर्ट से लगा तगड़ा झटका, 342 सीटों के लिए हुई परीक्षा के रिजल्ट पर अपरोक्ष रोक

Viral Video: मसाज पार्लर वाले ने बनाया महिला का वीडियो, मच गया बवाल