कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखें! लोमड़ी को आकाश में ले उड़ा बाज, ताकत देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Viral Video: सोशल मीडिया के इस जमाने में जानवरों के ऐसे कई हैरतअंगेज कारनामे वायरल वीडियो के रूप में सामने आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बाज अपनी ताकतवर पंजों में लोमड़ी को दबोचकर आकाश में उड़ गया है. यह दृश्य इतना रोमांचक और अविश्वसनीय है कि इसे देखने वाले लोग दंग रह गए हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बाज की बेमिसाल ताकत की सराहना किया है.

By Pritish Sahay | August 21, 2025 8:42 PM

Viral Video: शेर अगर जंगल का राजा है तो बाज आसमान का उम्दा शिकारी, जिसके पंजे में आने के बाद शिकार छूट नहीं सकता. बेमिसाल ताकत, गजब की उड़ने की क्षमता की बदौलत बाज आकार में अपने से बड़े जानवरों का भी बड़ी आसानी से शिकार कर लेता है. इंटरनेट पर इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है. बाज की बेमिसाल ताकत देख कई यूजर्स भी चौंक गए हैं. सबसे बड़ी बात की जब बाज लोमड़ी का शिकार कर रहा था उस समय काफी तेज हवा चल रही है. ऐसे में एक भारी भरकम जानवर को उठा कर हवा में उड़ना काफी मुश्किल होता है. लेकिन बाज को आसमान का राजा ऐसे ही नहीं कहा जाता. अपनी तेज नजर, ताकतवर पंखों और शिकार करने की अद्भुत क्षमता के कारण बाज हर बार ऐसे ही बाजी मार लेता है.

लोमड़ी ने बाज ने धर दबोचा

बाज के शिकार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक वीडियो को 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में पहाड़ों से घिरे एक जंगल का दृश्य दिखाई देता है. वीडियो में बाज के पंजों के नीचे एक लोमड़ी है. देखते ही देखते बाज अपने मजबूत पंजों में लोमड़ी को दबोचकर उसे हवा में उठा लेता है. लोमड़ी बाज के चंगुल से छूटने की कोशिश करती भी नजर आ रही है. लेकिन बाज की पकड़ से वो आजाद नहीं हो पाती.

कई यूजर्स ने की बाज की तारीफ

बाज के शिकार करने वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स को हैरान कर दिया है. लोग इस रोमांचक दृश्य को बारंबार देख रहे हैं. कई यूजर्स ने तो वीडियो को शेयर भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘मुझे लगता है कि मैं इस बात से अधिक प्रभावित हूं कि एक बाज एक लोमड़ी को मार सकता है!’ वहीं एक और यूजर्स ने लिखा ‘जिस तरह शेर जंगल का राजा है उसी तरह बाज पक्षियों का राजा है. एक और यूजर ने लिखा ‘चील शक्ति का शिखर है.’ कई यूजर्स ने इमोजी लगातार भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ यूजर्स ने आश्चर्य वाला इमोजी भी लगाया है.