Viral Video: एस्केलेटर पर कुत्ते की मस्ती, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया अनोखी है. यहां हमेशा कुछ न कुछ वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो काफी फनी होते हैं, जिस देखकर हंसी कंट्रोल नहीं होती है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो इस समय सबसे तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कुत्ते की मस्ती देखा जा सकता है. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. तो आइये आपको वीडियो के बारे में बातते हैं.

By ArbindKumar Mishra | August 31, 2025 12:28 AM

Viral Video: वीडियो में कुत्ता बिंदास अंदाज में एस्केलेटर पर चढ़ता नजर आता है, मानो वो कोई जॉय राइड पर निकला हो. ऊपर पहुंचकर ये क्या? कुत्ता रुकने के मूड में नहीं है. वो फिर से एस्केलेटर पर सवार होकर नीचे की ओर फिसलता है, और फिर बिना रुके दोबारा ऊपर चढ़ जाता है. बस, यूं ही ऊपर-नीचे, ऊपर-नीचे, ये कुत्ता अपनी मस्ती में एस्केलेटर को अपना खेल का मैदान बना लेता है. उसका ये चुलबुला अंदाज देखकर हंसी रोक पाना नामुमकिन है.

कुत्ते की मस्ती कैमरे में कैद

एस्केलेटर पर चढ़कर मस्ती करते कुत्ते का वीडियो उसके मालिक ने ही बनाया है. जिसे pubity नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. 18 अगस्त को पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने लाइक और कमेंट्स भी किया है. एक शख्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “एक अच्छी छुट्टी का अनुभव कुछ ऐसा ही होता है.” हालांकि कुछ लोगों ने इसे गलत बताया और एस्केलेटर पर कुत्ते के पैर फसने और हादसा होने को लेकर आगाह किया.