Viral Video : ओनली कैश, जापानी पर्यटकों से ₹1,000 रिश्वत लेना पड़ा पुलिसवाले को महंगा, देखें वीडियो में आखिर क्यों

Viral Video : एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दो जापानी पर्यटकों से ट्रैफिक पुलिस ने ₹1,000 की रिश्वत मांगी. यह रिश्वत उनसे इसलिए ली गई, क्योंकि वे बिना हेलमेट दोपहिया वाहन पर पीछे बैठकर सफर कर रहे थे.

By Amitabh Kumar | September 2, 2025 8:02 AM

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक टैफिक पुलिस का वीडियो वायरल होने के बाद उसपर कार्रवाई की गई. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने जापानी पर्यटकों से ₹1,000 की रिश्वत मांगी. पुलिस ने यह पैसा इसलिए मांगा क्योंकि वे बिना हेलमेट बाइक पर पीछे बैठे थे. स्कूटर एक महिला चला रही थी, जो हेलमेट पहने हुए थी, वहीं पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को कहते हुए सुना जा सकता है कि इस उल्लंघन के लिए उन्हें ₹1,000 जुर्माना देना होगा. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

क्या नजर आ रहा है वीडियो में

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दो लोग बाइक पर जा रहे हैं. पीछे बैठा शख्स वीडियो बना रहा है. यूटर्न के बाद कुछ पुलिस वाले उन्हें रोक लेते हैं और फाइन भरने को कहते हैं. पुलिस वालों से उनकी इंग्लिश में बात भी होती है. वीडियो में कैश में 1000 रुपये पुलिस वाले लेते नजर आ रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने नकद में भुगतान मांगा और कहा, “क्या आप यहाँ देंगे या कोर्ट में?” एक पर्यटक ने पूछा, “क्या मैं वीजा कार्ड या टच से पेमेंट कर सकता हूं?” पुलिस अधिकारी ने कहा, “वीजा टच नहीं.” फिर पर्यटक ने दो ₹500 के नोट पुलिस को दिए, जिन्हें रसीद दिए बिना स्वीकार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : VIRAL VIDEO: इतने बड़े और भयंकर अजगर को बना लिया पालतू, वीडियो देख उड़ जायेंगे आपके होश

क्या है ट्रैफिक नियम, जानें

ट्रैफिक नियमों के अनुसार, पिछली सीट (पिलियन) पर बैठने वाला व्यक्ति अगर हेलमेट नहीं पहनता, तो उस पर ₹1,000 का जुर्माना लगाया जाएगा. यह जुर्माना परिवहन (Parivahan) ऐप या वेबसाइट के जरिए डिजिटल तरीके से भरना होगा. यदि कोई व्यक्ति वहीं पर जुर्माना भरना चाहता है, तो पुलिस को या तो कार्ड या UPI से भुगतान के लिए POS मशीन देनी होगी, या फिर ई-चालान मशीन से प्रिंटेड रसीद देनी होगी.