Viral Video: बिल्ली का यमराज के साथ है उठना-बैठना! सांप को गले में लपेटकर करने लगी वॉक, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते हैं. इस समय एक वीडियो धमाल मचा रहा है. जिसमें एक बिल्ली अपने गले में एक खतरनाक सांप को लपेटकर घुमती दिख रही है. वीडियो को तेजी से देखा जा रहा है और उसपर प्रतिक्रिया भी आ रही है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली घुमती दिख रही है. उसके गले में हरे रंग का खतरनाक सांप लपेटा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो देखने पर एक बार तो लगता है कि बिल्ली के गले में हरे रंग की रस्सी बंधी है. लेकिन वीडियो में आगे देखने पर साफ होता है, बिल्ली के गले में कोई रस्सी नहीं बल्कि भयंकर सांप है.
सांप को देखने के बाद डर से बिल्ली का हुआ बुरा हाल
वीडियो में देखा जा सकता है, सांप को गले में बांधकर बिल्ली बड़े मजे से वॉक कर रही है. वीडियो में आगे दिखता है कि बिल्ली जमीन पर सो जाती है और सांप उसके गले में बंध हुआ दिखता है. अचानक बिल्ली की नजर सांप पर पड़ती है. सांप को देखने के बाद बिल्ली भय से कांप उठती है और फिर उठकर नौ-दो ग्यारह हो जाती है. भागने के दौरान गले से सांप की पकड़ भी कमजोर हो जाती है और जमीन पर गिर जाता है.
वीडियो पर यूजर के आ रहे जमकर कमेंट्स
इंस्टाग्राम पर hepriadi5z नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया. जिसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वीडियो को 30 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है.
