Viral Video: उल्लू को देख फटी रह गई बिल्ली की आंखें, जैसे ही पलटा हो गया खेला, हंसाकर लोटपोट कर देगा वीडियो
Viral Video: एक बिल्ली और उल्लू का वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक इमारत की खिड़की पर उल्लू बैठा हुआ है. पीछे एक बिल्ली आ जाती है. बिल्ली बड़े संदेह की निगाहों से उल्लू को देख रही है. उसने अपनी जिंदगी में कभी भी उल्लू जैसे जीव को नहीं देखा था. बिल्ली का उल्लू को देखकर रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
Viral Video: जानवर जितने अजीब होते हैं उनका व्यवहार भी उतना ही अजीब होता है. कभी-कभी अपने विचित्र व्यवहार से अच्छी खासी कॉमेडी कर देते है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक खिड़की पर बैठा है. उसके पीछे एक बिल्ली आ गई है. बिल्ली ने शायद उल्लू जैसे पक्षी को पहली बार देखा है. उसे देखकर बिल्ली के होश उड़ गए हैं. उल्लू को देखकर बिल्ली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिल्ली की आंखें फटी की फटी रह गई है. वो बड़े गौर से उल्लू को देख रही है. उसके ऐसा जीव अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं देखा है. वो हैरान होकर अपनी आंखें बड़ी कर उल्लू को लगातार घूर रही है. इसी दौरान उल्लू पीछे पलटता है और बिल्ली का मोय-मोय हो जाता है.
उल्लू को देख फटी रह गई बिल्ली की आंखें
वीडियो में दिख रहा है कि एक इमारत की खिड़की पर उल्लू बैठा हुआ है. पीछे एक बिल्ली आ जाती है. बिल्ली बड़े संदेह की निगाहों से उल्लू को देख रही है. उसने अपनी जिंदगी में कभी भी उल्लू जैसे जीव को नहीं देखा था. बिल्ली का उल्लू को देखकर रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. उसकी आंखें पूरी गोल और बड़ी हो गई है. इतना विचित्र जीव उसे लग रहा है कि वो उससे डर रही है. इसी समय उल्लू पीछे पलटता है जिसे देख कर बिल्ली वहां से दुम दबाकर भाग गई. वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं सकेंगे.
डरकर भागी बिल्ली
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे अबतक 2.5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो को देखकर लोगों को काफी हंसी आ रही है. कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी जारी किया है. लोगों ने हंसने वाले इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया जताई है. कई लोगों ने लिखा है कि बिल्ली कितनी डर गई उल्लू को देखकर.
