Viral Video: पेट नहीं भरा, जा मेरे लिए और मछली पकड़कर ला! मगरमच्छ को सेवक बनाकर काम करवाती दिखी बिल्ली
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका दिमाग चकरा जाएगा. मन में सवाल उठेगा कि जो आप देख रहे हैं, वह सच है या कल्पना. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बिल्ली ‘महारानी’ की तरह जमीन पर बैठी हुई है और एक मगरमच्छ ‘दास’ की तरह उसकी सेवा कर रहा है. मगरमच्छ पानी से मछली निकालकर बिल्ली को खाने के लिए देता है.
Viral Video: मगरमच्छ को देखकर जहां जंगल के बड़े और शक्तिशाली जानवर तक घबरा जाते हैं, वहीं एक बिल्ली का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मगरमच्छ को अपने इशारों पर घुमाती दिख रही है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का समय है और बिल्ली पेड़ के पास जमीन पर बैठी हुई है. इसी दौरान दूर से एक मगरमच्छ धीरे-धीरे चलता हुआ उसकी ओर आता दिखता है. मगरमच्छ के मुंह में एक मछली होती है. चलते-चलते वह बिल्ली के बिल्कुल पास पहुंच जाता है, लेकिन इसके बावजूद बिल्ली घबराती नहीं है. वह वहीं शांति से बैठी रहती है. उसके चेहरे पर डर का नामोनिशान नहीं दिखता है.
बिल्ली मगरमच्छ की ओर एकटक देखती हुई खड़ी हो जाती है. जैसे ही मगरमच्छ मछली को नीचे रखने वाला होता है, बिल्ली उसके चेहरे पर पंजा मारकर मछली झपट लेती है और मगरमच्छ को हटने का इशारा करती है. हैरानी तो तब होती है जब मगरमच्छ बिल्ली पर हमला करने के बजाय सचमुच वहां से चला जाता है. आप भी देखिए यह दिलचस्प वीडियो.
यह भी पढ़े: Viral Video: 34 सेकंड का दिल दहला देने वाला वीडियो, केकड़े को Kiss करना युवक को पड़ा भारी – Prabhat Khabar
