Viral Video : कुत्तों के हमले से बचने के लिए बैल चढ़ गया घर की छत पर, मची अफरा-तफरी
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के निराला गांव का है. यहां आवारा कुत्तों के झुंड से बचने के लिए एक बैल घर की छत पर चढ़ गया. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
Viral Video : तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के निराला गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आवारा कुत्तों के झुंड के हमले से बचने के लिए घबराया हुआ एक बैल घर की छत पर चढ़ गया जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैल ने घर के पास मौजूद चट्टानों का सहारा लिया और छत पर चढ़ गया. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
अचानक हुए इस नजारे को देखकर गांववाले दंग रह गए. स्थिति और भी डरावनी हो सकती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि बैल कभी भी छत से गिर सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना ने पूरे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल पैदा कर दिया.
यह भी पढ़ें : Viral Video : शादी में चिकन लेग पीस की चोरी, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी
बैल घर की छत पर खड़ा नजर आ रहा है वीडियो में
यह घटना वहां मौजूद लोगों और ग्रामीणों ने अपने कैमरे में कैद कर ली, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में बैल घर की छत पर खड़ा नजर आ रहा है. खास बात यह है कि जिस छत पर बैल चढ़ा, वह मिट्टी से बनी थी. आमतौर पर ग्रामीण इलाकों में इस तरह के घर नजर आते हैं. सौभाग्य से ये छत मजबूत थी जिसकी वजह से भारी-भरकम बैल का वजन सह लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. बाद में ग्रामीणों ने रस्सियों की मदद से बैल को सुरक्षित नीचे उतार लिया. इस घटना के वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.
