Viral Video : हम बिहारी बोल रहे हैं, हमसे बहस जिंदगी तहस–नहस, देखें मजेदार वीडियो
Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसपर लोग चुटकी ले रहे हैं. वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है जो पैसे निकलवाने का बहुत ही मजेदार उपाय ढूंढ लेता है. देखें वीडियो में क्या है खास.
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स फोन पर बात कर रहा है. वह जेसीबी पर है जो गहरे पानी में फंसा नजर आ रहा है. उसकी बातचीत से ऐसा लग रहा है कि वह जेसीबी ऑपरेटर है और अपने मालिक से बात कर रहा है. फोन के दूसरे तरफ मौजूद शख्स से वह कह रहा है कि ऑपरेटर का पैसा नहीं दीजिएगा तो मशीन तो फंसबे करेगा न..पेमेंट डालिए तो पानी में से मशीन निकालेंगे. नहीं तो हम नहीं निकालेंगे. यहीं छोड़ देंगे सर. देखें ये मजेदार वीडियो आप भी….
Legend talking 😂 pic.twitter.com/PmJkoT9S3y
— Ankit (@terakyalenadena) June 4, 2025
वीडियो में आगे शख्स कहता नजर आ रहा है कि देख लीजिए कितना पानी है. पहले पैसा डालिए…हां बिहारी बोल रहे हैं…इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा–Legend talking…इस वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.
