Viral Video : आसमान से बारिश, नीचे बाराती, बीच में तिरपाल, हंसते–हंसते लोटपोट हो जाएंगे वीडियो देखकर

Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भारी बारिश के बीच एक शादी समारोह स्थल की ओर बढ़ते हुए बारात को दिखाया गया है. बारात एक बड़े तिरपाल से ढका हुआ है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | June 8, 2025 11:00 AM

Viral Video : भारत के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इस दौरान शादी का मौसम भी चल रहा है. बारिश और शादी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखकर यूजर खूब मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है. इसपर मजेदार कमेंट आ रहे हैं. वीडियो में मजेदार बात यह है कि पूरी बारात को तिरपाल की एक बड़ी चादर से ढका गया है, और सामने एक म्यूजिक वैन है जो लोकप्रिय डांस नंबर, बोलो तारा रारा! बजा रही है. देखें वायरल वीडियो.

भारत में शादियों में लोग नाचना और मौज-मस्ती करना पसंद करते हैं. खास तौर पर बारात के दौरान लोग डांस करना बहुत पसंद करते हैं. इसमें बहुत कुछ शामिल होते हैं जो महीनों से बारात की तारीख का इंतजार करते हैं. इसके लिए वे  महंगे कपड़े खरीदते हैं और डांस की प्रेक्टिस करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है बारिश से बचने के लिए कुछ लोग आगे बढ़ जाते हैं जबकि अधिकांश बाराती तिरपाल के नीचे रह जाते हैं. बारिश में नाचने का आनंद ये बाराती लेते नजर आए.