Viral Video: बाल-बाल बची जान, रस्सी पर झूलते सांप का बिजली की फुर्ती से हमला, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video: सांप के हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि रस्सी पर झूलते एक सांप ने अचानक से अपनी ओर आते एक इंसान के हाथ पर हमला कर दिया. सांप बिजली की फुर्ती से शख्स पर हमला करता दिख रहा है.
Viral Video: सांप आम तौर पर इंसानों पर हमला करने से बचते हैं. लेकिन नाग और करैत जैसे कुछ सांप थोड़ा भी खतरा होने पर पलटवार करने से नहीं चूकते. इनका जहर भी काफी खतरनाक होता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में दिख रहा है कि एक सांप अचानक से शख्स के हाथों पर हमला कर देता है. हालांकि दूरी ज्यादा होने के कारण सांप का निशाना चूक गया. लेकिन, अगर हमला सटीक बैठता तो इंसान को जान का भी खतरा हो सकता था.
सांप ने कर दिया अचानक हमला
वीडियो में दिख रहा है कि रस्सी पर झूलते एक सांप ने अचानक से अपनी ओर आते एक इंसान के हाथ पर हमला कर दिया. 8 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि सांप बिजली की फुर्ती से एक शख्स पर हमला करता है. हालांकि तुरंत उस शख्स ने अपना हाथ पीछे खींच लिया. वीडियो में दिख रहा है कि सांप पूरे गुस्से में है. वो अपना फन फैलाए रस्सी से ही शख्स पर हमला कर रहा है. इस दौरान वो अपनी पूंछ वाले हिस्से से रस्सी पर लटका नजर आया.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया फेसबुक पर सुजय स्नेक सेवर नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसे साढ़े 3 सौ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
