Viral News : चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, तभी खांसने लगा अर्थी पर लेटा युवक
Viral News : महाराष्ट्र के नासिक में अंतिम संस्कार की तैयारियों के दौरान युवक ‘जिंदा’ हो गया. इससे वहां मौजूद लोग चकित रह गए. जानें क्या है पूरा मामला.
Viral News : महाराष्ट्र के नासिक में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. नासिक में “ब्रेन डेड” घोषित किया गया एक युवक अपने अंतिम संस्कार की तैयारियों के दौरान हिलने-डुलने और खांसने लगा. युवक के रिश्तेदारों की ओर से यह दावा किया है. युवक के ऐसा करने के बाद लोग पहले तो डर गए लेकिन बाद में उसे उठाकर अस्पताल ले गए.
युवक के रिश्तेदारों की ओर से क्या किया गया दावा?
युवक के रिश्तेदारों कहा कि त्र्यंबकेश्वर तालुका के निवासी 19 साल के भाऊ लचके को कुछ दिन पहले एक दुर्घटना में गंभीर चोटें लगने के बाद अडगांव के एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया था. लचके के रिश्तेदार गंगाराम शिंदे ने कहा, “जब हम उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तब वह हिलने-डुलने और खांसने लगा. हम उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. युवक की हालत गंभीर है और उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.”
यह भी पढ़ें : Viral Video : इस मुस्लिम शिक्षक के छलके आंसू, वीडियो देखकर आप भी रो देंगे
प्राइवेट अस्पताल के प्रबंधन ने मामले को लेकर क्या कहा?
इस बीच, प्राइवेट अस्पताल के प्रबंधन ने दावा किया कि लचके को कभी मृत घोषित नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि परिजन कुछ डॉक्टरों शब्दावली को लेकर भ्रमित हो गए थे.
गुरुग्राम से आया एक अनोखा मामला
इस बीच एक खबर गुरुग्राम से आ रही है. गुरुग्राम के मोहम्मदपुर झारसा सेक्टर-36 में रहने वाले 47 वर्षीय पूजन प्रसाद की अचानक घर वापसी से परिवार, पड़ोसी और पुलिस हैरान रह गए. दो दिन पहले तक सभी मान चुके थे कि पूजन की हत्या हो गई है, क्योंकि बेटे ने शव की पहचान की थी. अंतिम संस्कार हो चुका था और अस्थियां भी प्रवाहित कर दी गई थीं.
