Video : पुल टूटा लेकिन हिम्मत नहीं, ऑटो रिक्शा कंधे पर उठाकर नदी पार करने लगे लोग

Video : ग्रामीणों की हिम्मत को दिखाता एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो उधमपुर का है जहां पुल के बह जाने के बाद से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि भारी बारिश में यह पुल बह गया. हर विभाग से मदद मांगी गई, लेकिन कोई सुन नहीं रहा. आप भी देखें यह वीडियो.

By Amitabh Kumar | October 5, 2025 10:30 AM

Video : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो बंट गांव का बताया जा रहा है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग भारी बारिश में बह गए मुख्य पुल को पार करने के लिए एक ऑटो रिक्शा अपने कंधों पर उठाकर नदी के पार ले जा रहे हैं. यह दृश्य ग्रामीणों की संघर्षशीलता और परेशानी को दिखाता है. आप भी देखें ये खास वीडियो.

बंट गांव के एक निवासी ने कहा कि स्कूल के बच्चे, बीमार लोग सभी को नदी पार कराना पड़ता है. नदी बहुत गहरी है और कोई विभाग मदद नहीं कर रहा. नदी पार करना डरावना है, लेकिन और कोई विकल्प नहीं है. इसलिए मजबूरी में लोग नदी ऐसे पार करते हैं.

बच्चे और बीमार सबसे अधिक परेशान : देस राज

बंट गांव के देस राज ने बताया कि भारी बारिश में यह पुल बह गया. उन्होंने हर विभाग, DC और MLA से मदद मांगी, लेकिन कोई सुन नहीं रहा. वे सरकार से अपील करते हैं कि गरीबों की आवाज केंद्र तक पहुंचे. बच्चे और बीमार सबसे अधिक परेशान हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से समरौली तक पैदल यात्रा में चार घंटे लगते हैं और परिवहन का कोई साधन नहीं है.

यह भी पढ़ें : Darjeeling Bridge Collapse : दार्जिलिंग में भारी बारिश का तांडव, 6 की मौत, डरावना वीडियो आया सामने

जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब

जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब चल रहा है. किश्तवाड़ जिले में प्रशासन ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी मौसम संबंधी चेतावनी के बाद मचैल माता तीर्थयात्रा को पांच अक्टूबर से तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया है. इससे पहले, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी एहतियात के तौर पर इसी अवधि के दौरान तीर्थयात्रा स्थगित करने की घोषणा की थी.