Video Viral: ऐसा देसी जुगाड़ देख  खिल जाएगा दिल,  बीच सड़क पर दौड़ने लगी पलंग, वायरल हो रहा वीडियो

Video Viral: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस शक्स ने ऐसा गजब का जुगाड़ भिड़ाकर पलंग को ही चलती फिरती कार बना दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Pritish Sahay | April 3, 2025 7:00 AM

Video Viral: देश में एक से एक बढ़कर एक देसी जुगाड़ सामने आ रहा है. ऐसे जुगाड़ देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह जा रही है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो बंदे के दिमाग की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बीच सड़क पर एक पलंग अच्छी खासी रफ्तार से दौड़ रही है. सड़क पर अन्य वाहन भी है, जिनके बीच पलंग तेज रफ्तार से दौड़ रही है.

पलंग बन गई कार

इस बंदे के दिमाग की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. उसने एक पलंग में पहिए, मोटर, स्टीयरिंग फिट करवा दिया. बीच में बैठकर ड्राइव करने के लिए जगह भी बनवा ली. इसके बाद तो पलंग कार की तरह हवा से बातें करता सड़क पर दौड़ने लगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कार किस तरह सड़क पर सरपट दौड़ रही है.

वायरल हो रहा है वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर noyabsk53 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने वीडियो को लाइक और शेयर किया है. इसपर अच्छी खासी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है.

लोगों ने किये शानदार कमेंट

वीडियो को देखर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. कई यूजर्स ने फनी-फनी भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा ‘भाई इसका नंबर प्लेट’. एन अन्य यूजर ने लिखा टेक्नोलॉजी भी डरा हुआ है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘बैडरूम ऑन द रोड’. कई लोगों ने इमोजी बनाकर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. 

Also Read:Desi Hack: यह हैक सीख लिया तो रबर बैंड फेंकने की समस्या खत्म, फिर से नए हो जाएंगे ढीले रबर बैंड, वीडियो वायरल