Video: जब एमपी के सीएम मोहन यादव मंच पर करने लगे तलवारबाजी
Video: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का मंच पर तलवारबाजी करते हुए वीडियो सामने आया है. इसमें वे तलवारबाजी का कौशल दिखाते नजर आ रहे हैं.
Video: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे तलवारबाजी करते नजर आ रहे हैं. 9 नवंबर को इंदौर में ‘लाडली बहना’ कार्यक्रम में उन्होंने अपनी तलवारबाजी का कौशल दिखाया. वीडियो में नजर आ रहा है कि उनके दोनों हाथ में तलवार है. वह जैसे ही तलवार उठाते हैं मंच पर मौजूद लोग पीछे हटने लगते हैं. पहले वे इसे नीचे ले जाकर सेट करते हैं. इसके बाद मुस्कुराते हुए कुछ देर तलवारबाजी करते हैं. अंत में वे इन तलवारों को मंच पर मौजूद समर्थकों को दे देते हैं. इसके बाद मंच से उतरते हैं. देखें ये वीडियो
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav displayed his sword-wielding skills at 'Ladli Behna' event in Indore on 9th November. pic.twitter.com/nfRHdd6HtP
— ANI (@ANI) November 10, 2024
Read Also : मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव पहुंचे सीतामढ़ी, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को दी श्रद्धांजलि
