Video : 1955 से भुवनेश्वर के इस पंडाल में बैठ रहीं हैं मां दुर्गा, इस बार की मूर्ति और पंडाल देखकर आप भी कहेंगे वाह
Video : ओड़िशा के भुवनेश्वर का एक पंडाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. पंडाल बनाने की शुरूआत 1955 में हुई थी. इसका वीडियो आप भी देखें.
Video : ओड़िशा के भुवनेश्वर में दुर्गा पूजा धूमधाम से चल रही है. यहां पंडालों में अनोखे थीम दिखाई दे रहे हैं. ओल्ड स्टेशन बाजार पूजा कमिटी के अध्यक्ष गणेश प्रसाद साहू के अनुसार, यह सबसे पुराना मंडप है, जिसकी शुरुआत 1955 में हुई थी. इस 70वें वर्ष को मनाने के लिए सोने की मात्रा 200 ग्राम बढ़ाई गई है. हर साल पंडाल का थीम सामाजिक संदेश पर आधारित होता है. इस साल का थीम “विश्वास और अंधविश्वास” है. सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर ने फोर्स तैनात की है, साथ ही निजी स्वयंसेवक और एआई कैमरे भी लगाए गए हैं. इस पूजा पंडाल का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में मां दुर्गा की प्रति भव्य तो लग रही है, साथ में पंडाल का डेकोरेशन आकर्षित कर रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.
#WATCH | Odisha: Durga Puja in Bhubaneswar is in full swing with unique themes across pandals.
— ANI (@ANI) September 29, 2025
President, Old Station Bazar Puja Committee, Ganesh Prasad Sahoo says, "This is the oldest mandap. It started in 1955… We have increased the amount of gold by 200 grams to… pic.twitter.com/ICMqJBexps
पूजा पंडाल रासुलगड़ दुर्गा पूजा कमिटी के आयोजक श्रीधर बलियारसिंह के अनुसार, इस साल उनकी पूजा 33वीं वर्षगांठ मना रही है. रासुलगड़ पंडाल हर साल अलग थीम पर आधारित होता है. इस बार का थीम आदिवासियों का जीवन और उनकी संस्कृति है. उन्होंने ओड़िशा के सभी लोगों से पंडाल देखने का आमंत्रण दिया है. पूजा की तैयारी 60 दिन में पूरी हुई. इसमें 200 सदस्य काम कर रहे हैं, 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. निजी सुरक्षा के लिए 100 लोग तैनात हैं.
#WATCH | Odisha: Durga Puja in Bhubaneswar is in full swing with unique themes across pandals.
— ANI (@ANI) September 29, 2025
Organiser, Rasulgad Durgapuja Committee, Sridhar Baliarsingh says, "This year we are completing 33 years.. This Rasulgad pandal has different themes every year..Our theme is the… https://t.co/mRNtl9bczN pic.twitter.com/7F7r1aOhB3
