Vice Presidential Election: सीपी राधाकृष्णन को NDA ने बनाया अपना उम्मीदवार, जेपी नड्डा ने किया ऐलान, पीएम ने दी बधाई

Vice Presidential Election: चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन (सीपी राधाकृष्णन) उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार होंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके नाम की घोषणा रविवार को की.

By ArbindKumar Mishra | August 17, 2025 8:05 PM

Vice Presidential Election: महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके नाम की घोषणा की.

विपक्ष से भी मांगेंगे समर्थन : जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार होंगे. “हम विपक्ष से भी बात करेंगे. हमें उनका समर्थन भी हासिल करना चाहिए ताकि हम सब मिलकर उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित कर सकें. जैसा कि हमने पहले कहा, हम उनके संपर्क में हैं और हमारे वरिष्ठ नेताओं ने पहले भी उनसे संपर्क किया है और अब भी हम उनके संपर्क में रहेंगे और हमारे सभी एनडीए सहयोगियों ने हमारा समर्थन किया है.”

पीएम मोदी ने राधाकृष्णन को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को एनडीए उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी. एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, “अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में, थिरु सीपी राधाकृष्णन जी ने अपनी लगन, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. विभिन्न पदों पर रहते हुए, उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और वंचितों के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया है. उन्होंने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक कार्य किया है. मुझे खुशी है कि एनडीए परिवार ने उन्हें हमारे गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है.”

गृह मंत्री शाह ने भी बधाई दी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राधाकृष्णन को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार के रूप में नामित होने पर महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन जी को बधाई. एक सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में आपकी भूमिकाओं ने संवैधानिक कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मुझे विश्वास है कि आपका विशाल अनुभव और ज्ञान उच्च सदन की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा और नई उपलब्धियां हासिल करेगा. इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों का आभार.”

चंद्रबाबू नायडू ने सीपी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का किया समर्थन

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, “माननीय सीपी राधाकृष्णन जी को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित किए जाने पर बधाई… तेलुगु देशम पार्टी उनके नामांकन का हार्दिक स्वागत करती है और अपना पूर्ण समर्थन देती है.”

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?

सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल हैं. इससे पहले फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल रहे. जबकि उन्होंने मार्च 2024 से जुलाई 2024 के बीच तेलंगाना के राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) और पुडुचेरी के उपराज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में भी कार्य किया.

16 साल की उम्र में राधाकृष्णन आरएसएस और जनसंघ से जुड़े

सीपी राधाकृष्णन 16 साल की उम्र में आरएसएस और जनसंघ से जुड़े. वह दो बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं. 40 वर्ष के लंबे राजनीतिक सफर में सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार लोकसभा के सदस्य रहे. वे 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.

विपक्ष अगर अपना उम्मीदार उतारता है, तो उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा

उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. अगर विपक्ष भी अपने उम्मीदवार की घोषणा करता है, तो उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा. NDA को निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत हासिल है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं. मुकाबले की स्थिति में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है. जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव कराना पड़ रहा है.

उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन डालते हैं वोट

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्य वोटिंग में हिस्सा लेते हैं. लोकसभा में 542 और राज्यसभा के 240 सांसद चुनाव में हिस्सा लेंगे. उम्मीदवार को जीत के लिए कुल 392 वोटों की जरूरत होगी.