उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA बनाम INDIA मुकाबला तय! खरगे ने बुलाई संसदीय दल की बैठक, उम्मीदवारी पर होगी चर्चा

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी I.N.D.I.A ब्लॉक आज खरगे की अध्यक्षता में बैठक करेगा और उम्मीदवार पर फैसला कर सकता है. वहीं, NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है. अब निगाहें INDIA गठबंधन की रणनीति पर टिकी हैं.

By Shashank Baranwal | August 18, 2025 9:34 AM

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ब्लॉक आज 18 अगस्त को अपने उम्मीदवार पर चर्चा कर सकता है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के दफ्तर में सुबह 10:15 बजे संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है.

NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन

सूत्रों के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता खरगे करेंगे और इसमें उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का साझा उम्मीदवार तय किया जा सकता है. वहीं, सत्तारूढ़ NDA ने रविवार को अपने उम्मीदवार का नाम पहले ही घोषित कर दिया था. बीजेपी ने संसदीय दल की बैठक के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार रात खरगे से फोन पर बात की और राधाकृष्णन के पक्ष में विपक्ष का समर्थन मांगा.

यह भी पढ़ें- झारखंड में राज्यपाल के तौर पर सीपी राधाकृष्णन का कार्यकाल, राज्य के लिए उठाये थे कई महत्वपूर्ण कदम

तमिलनाडु से जुड़ा सियासी समीकरण

सी.पी. राधाकृष्णन का मूल संबंध तमिलनाडु से है. बीजेपी को उम्मीद है कि RSS पृष्ठभूमि वाले राधाकृष्णन का नामांकन दक्षिण भारत, खासकर तमिलनाडु में उसके लिए राजनीतिक तौर पर लाभकारी साबित हो सकता है. पार्टी का मानना है कि इससे विपक्ष खात तौर पर सत्ता में बैठी द्रमुक (DMK) का समर्थन मिल सकता है.

9 सितंबर को होगा चुनाव

अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि आज I.N.D.I.A ब्लॉक बैठक में क्या फैसला करता है और क्या वह NDA उम्मीदवार के खिलाफ अपना संयुक्त चेहरा उतारता है या नहीं. अगर वह अपने उम्मीदवार का ऐलान करता है, तो 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा.