Heavy Rain Warning: अगले 24 घंटे के दौरान बारिश से मचेगी तबाही! 7 दिनों के लिए IMD अलर्ट जारी

Heavy Rain Warning: उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में भीषण बारिश का दौर जारी है. उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही मची है. कई लोगों की मौत हो गई है, तो सैकड़ों लोग लापता हो गए. इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

By ArbindKumar Mishra | August 7, 2025 10:35 AM

Heavy Rain Warning: मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही आईएमडी के अनुसार अगले 7 दिन के दौरान पूर्वोतर और आसपास के पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. 8 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.

Weather-forecast-very-heavy-rain

उत्तर पश्चिम भारत में 12 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 12 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. उसी तरह पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. 12 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

Imd-rain-alert

बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में 12 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. जबकि झारखंड में आज भारी बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़ में 12 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.