Very Heavy Rain Alert : बारिश से 7 जुलाई तक मचेगी तबाही, मौसम विभाग का आ गया अलर्ट

Very Heavy Rain Alert : मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 7 जुलाई तक भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है. अब तक बारिश की वजह से 37 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों की संख्या में और इजाफा हाे सकता है. अब तक 400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को नुकसान पहुंच चुका है.

By Amitabh Kumar | July 4, 2025 8:09 AM

Very Heavy Rain Alert : हिमाचल प्रदेश लगातार भारी बारिश हो रही है जिसका प्रभाव पूरे प्रदेश में नजर आ रहा है. बारिश की वजह से अब तक 37 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और राज्यभर में भारी तबाही हुई है. हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, अब तक 400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. राहत और बचाव कार्य जारी हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य में 7 जुलाई तक भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है. इससे लोगों की टेंशन और बढ़ गई है.

हिमाचल प्रदेश के तीन से सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 5 से 7 जुलाई तक तीन से सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इस वीकेंड तक जनजातीय किन्नौर और लाहौल एवं स्पीति जिलों को छोड़कर पूरे राज्य में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. विभाग ने अगले 24 घंटों में कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला और सिरमौर के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की अचानक बाढ़ आने की भी चेतावनी दी है.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का सराहन रात में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हमीरपुर दिन में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सीएम सुक्खू ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि सड़कों से मलबा हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 84 जेसीबी मशीनें, एक रोबोट, तीन डोजर और 36 ट्रक लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सड़कें बंद होने और नेटवर्क खराब होने से इलाके में तालमेल बनाना मुश्किल हो रहा है. दूरसंचार विभाग ने थुनाग इलाके में इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) शुरू की है. इसके अलावा इमरजेंसी में बात करने के लिए ISAT सेवा भी शुरू की गई है.