Vande Bharat Sleeper Train : वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने छुई 180 किमी/घंटा की रफ्तार, यकीन नहीं तो देखें वीडियो

Vande Bharat Sleeper Train : वंदे भारत ट्रेनें फिलहाल 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड से चलती हैं, जबकि इनकी डिजाइन गति 180 किमी प्रति घंटा है. हाई टेक्नोलॉजी से लैस ये ट्रेनें भविष्य में और तेज रफ्तार से चलने की क्षमता रखती हैं. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | December 31, 2025 7:26 AM

Vande Bharat Sleeper Train : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को कोटा–नागदा सेक्शन में 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हुए दिखाया गया है. इस दौरान ट्रेन पर “वॉटर टेस्ट” भी सफलतापूर्वक किया गया. इसका वीडियो उन्होंने एक्स पर शेयर किया जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आप भी देखें ट्रेन का ये वीडियो.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो किया शेयर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा कि आज वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का टेस्ट रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा किया गया. यह कोटा–नागदा सेक्शन में 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली. हमारे वॉटर टेस्ट ने इस नई पीढ़ी की ट्रेन की टेक्नोलॉजी खूबियों को दिखाया. पोस्ट के साथ शेयर वीडियो में ट्रेन के अंदर का नजारा दिखाया गया, जहां मोबाइल स्क्रीन पर गति 182 किमी प्रति घंटा दिखाई दे रही है और एक-दूसरे के ऊपर रखे पानी से भरे गिलास बिना छलके ट्रेन की स्थिरता दर्शा रहे हैं.

वंदे भारत ट्रेनें हैं सेमी-हाई स्पीड ट्रेन

सरकार के अनुसार, भारतीय रेलवे नेटवर्क पर वर्तमान में चल रही वंदे भारत ट्रेनें सेमी-हाई स्पीड ट्रेन सेवा हैं, जिनकी डिजाइन गति 180 किमी प्रति घंटा और अधिकतम परिचालन गति 160 किमी प्रति घंटा है. रेलवे मंत्रालय के एक पुराने बयान में कहा गया है कि ट्रेन की औसत गति ट्रैक की बनावट, रास्ते में ठहराव और संबंधित सेक्शन में चल रहे रखरखाव कार्यों पर निर्भर करती है.

यह भी पढ़ें : Indian Railway : पटरी पर कितनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दौड़ रहीं हैं? जानें यहां

मंत्रालय ने एक हालिया बयान में कहा कि भविष्य को देखते हुए, आने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रात की यात्राओं को पूरी तरह बदलने जा रही है. यह लंबी दूरी के यात्रियों के लिए रफ्तार, आराम और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.