Uttarkashi Cloudburst Video: उत्तरकाशी के नौगांव में बादल फटा, घर छोड़कर भागे लोग, सामने आया खौफनाक वीडियो

Uttarkashi Cloudburst Video: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. इस बीच शनिवार को उत्तरकाशी जिले में यमुना घाटी में बादल फटने से नौगांव इलाके में भारी नुकसान हुआ है. बादल फटने के बाद पानी की धारा के साथ कीचड़ भरे पानी ने कई घरों को चपेट में ले लिया.

By ArbindKumar Mishra | September 6, 2025 11:43 PM

Uttarkashi Cloudburst Video: नौगांव बादल फटने की घटना में मलबे से एक मकान दब गया और एक जल धारा का कीचड़ भरा पानी आधा दर्जन से ज्यादा घरों में घुस गया. जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि शाम को यमुना घाटी के सेवरी फाल पट्टी में बादल फटा और जल धारा में आए उफान से मलबा नीचे की ओर बहने लगा, जिससे निचले इलाकों में नुकसान हुआ. जिला प्रशासन, राज्य और राष्ट्रीय आपदा राहत बल ने प्रभावित इलाके में बचाव अभियान शुरू कर दिया है. आर्य ने कहा कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.

लोग पहले ही अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगह जा चुके थे

जब बादल फटने की घटना हुई, तो भारी बारिश की आशंका के कारण कई लोग पहले ही अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगह जा चुके थे. देवलसारी जलधारा में आए उफान से एक मिक्सर मशीन और कुछ दोपहिया वाहन बह गए. एक कार भी मलबे में दब गई.

बादल फटने की जानकारी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई, लोग घर छोड़कर भागने लगे

नौगांव बाजार में पानी के साथ मलबा आने से अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे. इससे दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग बंद हो गया और यातायात जाम हो गया. बर्कोट निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव और राहत कार्य शुरू किया. उन्होंने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

मुख्यमंत्री धामी ने युद्ध स्तर पर बचाव और राहत अभियान चलाने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा,‘‘उत्तरकाशी जिले के नौगांव इलाके में भारी बारिश से नुकसान की खबर मिलने पर मैंने तुरंत जिला अधिकारी से बात की और उन्हें युद्ध स्तर पर बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया.’’ धामी ने कहा कि उन्होंने प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनको हर संभव मदद पहुंचाने के स्पष्ट निर्देश दिये हैं.