हालिया बयानों से विवादों में आए उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी यह जानकारी

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं. अपने ट्वीटर हैंडल पर खुद उन्होंने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, 'मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2021 1:56 PM
  • उत्तराखंड के सीएम तीरथ रावत कोरोना संक्रमित

  • खुद ट्वीट कर दी यह जानकारी

  • हालिया बयानों से विवादों में रहे हैं रावत

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं. अपने ट्वीटर हैंडल पर खुद उन्होंने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. बता दे कुछ ही दिन पहले उन्होंने उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ ली है. लेकिन सीएम बनने के बाद अपवे बयानों से वो लगातार विवादों में रहे हैं.

गौरतलब है कि, तीरथ रावत अपने बयानों और भाषणों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. रविवार को उनके बयान – ज्यादा राशन चाहिए था तो ज्यादा बच्चे पैदा करते बयान के काफी सुर्खियां बटोरी. उन्होंने कहा था कि लोगों को कोविड-19 के दौरान अगर ज्यादा राशन पाना था तो उन्हें दो की जगह ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए थे.

नैनीताल के रामनगर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा था कि कोविड-19 प्रभावितों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन दिया गया और जिसके 20 बच्चे थे, उसके पास एक क्विंटल राशन आया, जबकि जिसके दो बच्चे थे, उसके पास 10 किलोग्राम आया. उन्होंने कहा, ‘‘भैया इसमें दोष किसका है? उसने 20 पैदा किए तो उसे एक क्विंटल मिला, अब इसमें जलन काहे का.

इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत ने भारत को ब्रिटेन की जगह अमेरिका का गुलाम बता दिया और कहा कि कोविड-19 ने उसकी शक्ति को भी कम कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘जहां हम 200 वर्ष तक अमेरिका के गुलाम थे, पूरे विश्व के अंदर उसका राज था. यह कहते थे कि उसके राज में कभी सूरज छिपता नहीं था, लेकिन आज के समय में वह भी डोल गया, बोल गया.

इससे पहले मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा था कि संस्कारों के अभाव में युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे हैं और घुटनों पर फटी जींस पहनकर खुद को बडे़ बाप का बेटा समझते हैं. उन्होंने कहा था कि ऐसे फैशन में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं. उनके इस बयान को लेकर भी काफी विवाद पैदा हुआ था और सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना की गई थी.

Also Read: कोरोना की दूसरी लहर भारत में शुरू हो चुकी है? केंद्र की चेतावनी… 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा केस से बढ़ी टेंशन

इससे पहले, सीएम रावत हरिद्वार में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी की तुलना भगवान राम और कृष्ण से कर दी थी. तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी के सम्मान में यह भी कह दिया कि एक दिन लोग पीएम मोदी की भी पूजा करेंगे.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: सीएम रावत का एक और विवादित बयान, कहा ज्यादा राशन चाहिए था तो ज्यादा बच्चे पैदा करते, भारत को बता दिया अमेरिका का गुलाम

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version