उत्तराखंड में लगातार बारिश से तबाही, सीएम बोले- सभी सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करना हमारी प्राथमिकता

Heavy Rains In Uttarakhand उत्तराखंड में भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन की घटनाओं में तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है. राज्य में भारी बारिश की वजह से उपजे हालात से निपटने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद मोर्चा संभाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2021 10:33 PM

Heavy Rains In Uttarakhand उत्तराखंड में भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन की घटनाओं में तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है. राज्य में भारी बारिश की वजह से उपजे हालात से निपटने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद मोर्चा संभाला है. मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में भारी बारिश से रिकॉर्ड तबाही और नुकसान हुआ है. हमारी प्राथमिकता सभी सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करना है. चार धाम यात्रा भी अब फिर से शुरू हो गई है.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऊधमसिंह नगर में ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. मंगलवार से ही मुख्यमंत्री कुमाऊ के आपदा ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इसी के तहत उन्होंने यूएसनगर जिले के कई इलाकों का स्थलीय निरीक्षण ट्रेक्टर पर बैठकर किया है. बचाव और राहत अभियान में एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीमें भी लगी हुई हैं.

वहीं, राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार तीन दिन की आपदा के बाद अब तक कुल 46 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 11 अब भी लापता चल रहे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा की वजह से जान गंवाने वालों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा भी की. सीएम ने डीएम को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि पीड़ितों के साथ ही उत्तराखंड आए यात्रियों को हर संभव सहयोग और सहायता दी जाए. आपदा की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ एवं आपदा से संबंधित सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Also Read: PMGKP: सरकार ने हेल्थकेयर वर्कर्स बीमा योजना की अवधि बढ़ाई, जानें कितने माह का मिलेगा लाभ

Next Article

Exit mobile version