Vijay Sankalp Sabha: PM मोदी बोले- कांग्रेस की नीयत-निष्ठा क्या है? चुनावी कैंपेन और नारों से स्पष्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी की विजय संकल्प सभा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के मतदाताओं को संबोधित किया. अपने संबंधोन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2022 3:59 PM

PM Narendra Modi at Vijay Sankalp Sabha प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी की विजय संकल्प सभा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के मतदाताओं को संबोधित किया. अपने संबंधोन में पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. ये चुनाव अगले 25 साल की बुनियाद को मजबूत करेगा. नींव जितनी मजबूत होती है, उतनी ही मजबूत इमारत भी बनती है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस की निष्ठा और नीयत पर उठाया सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने संबोधन में आगे कहा कि कांग्रेस की नीयत और निष्ठा क्या है. इसका अनुमान इनके चुनाव कैंपेन से और इनके नारों से लगाया जा सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में ये अनेक दशकों तक सत्ता में रहे, इनके नेता यहां सैर-सपाटे के लिए आते रहे. लेकिन, तब इनको चार धाम की याद नहीं आई.


कुछ दलों ने बरसों तक उत्तराखंड से दुश्मनी निकाली

पीएम मोदी ने कहा कि इन चुनावों में आपके सामने कुछ अन्य दल भी हैं. कुछ दल ऐसे हैं, जिन्होंने बरसों तक उत्तराखंड से दुश्मनी निकाली और कुछ दल ऐसे हैं जो उत्तराखंड को तबाह करने की नीयत से यहां आए हैं. वो लोग आए हैं जिन्होंने कोरोना के कठिन काल में बसें भरकर उत्तराखंडियों को दिल्ली से धकेल दिया था.

Next Article

Exit mobile version