यूपी कैबिनेट में भी बड़े फेरबदल के संकेत, विस चुनाव पर होगी नजर

ऐसी चर्चा है कि यूपी कैबिनेट में फेरबदल का फैसला यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है, केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल भी यूपी में असर डाल रही है. ऐसी चर्चा है कि अगर उत्तर प्रदेश के किसी जाति या सहयोगी पार्टी के समीकरण केंद्रीय कैबिनेट में फिट नहीं सकेंगे तो उन्हें यूपी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2021 1:05 PM

केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की खबर के बाद यूपी कैबिनेट में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. यूपी कैबिनेट में 6 मंत्रियों की जगह खाली है यूपी में अधिकतम 60 मंत्री हो सकते हैं.

ऐसी चर्चा है कि यूपी कैबिनेट में फेरबदल का फैसला यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है, केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल भी यूपी में असर डाल रही है. ऐसी चर्चा है कि अगर उत्तर प्रदेश के किसी जाति या सहयोगी पार्टी के समीकरण केंद्रीय कैबिनेट में फिट नहीं सकेंगे तो उन्हें यूपी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है.

Also Read: अब दुनिया के 30 से ज्यादा देशों में कोरोना के नये वेरिएंट का खतरा, कितना है खतरा

ऐसी चर्चा है कि अपना दल – एस की अनुप्रिया पटेल को केंद्र में मंत्री नहीं बनाया जा सकता तो उन्हें यूपी कैबिनेट में स्थान दिया जा सकता है. निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद भी राज्य कैबिनेट में शामिल होना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश की आबादी में 20 फीसदी हिस्सेदारी रखता है. केंद्रीय कैबिनेट में विस्तार के वक्त भी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखा जायेगा.

Also Read: पूर्व कंद्रीय मंत्री मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या, लूट की आशंका

चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से तैयारी तेज कर रही है केंद्र और यूपी कैबिनेट में बड़े फेरबदल इसी तरफ इशारा कर रहे हैं. दूसरी तरफ पंचायत चुनाव में मिली जीत से भी भाजपा उत्साहित है.

Next Article

Exit mobile version