आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़, 1 लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर

UP News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आजमगढ़ के जहानागंज क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश शंकर कनौजिया को मार गिराया. हत्या और डकैती के मामलों में वांछित कनौजिया ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में घायल होकर मौत हो गई.

By Shashank Baranwal | August 23, 2025 12:32 PM

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम के साथ शनिवार को आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ हुई. इस दौरान 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया ढेर कर दिया गया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कनौजिया हत्या और डकैती के कई मामलों में वांछित था.

जवाबी कार्रवाई में एनकाउंटर

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था/एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि वाराणसी इकाई को गुप्त सूचना मिली थी कि कनौजिया अपने गिरोह के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है. एसटीएफ की टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कनौजिया ने टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

एक लाख रुपए का इनामी बदमाश

पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं. कनौजिया 2011 में दोहरीघाट इलाके में डकैती के दौरान विंध्याचल पांडे की हत्या के बाद फरार हो गया था और इसके बाद डकैती व अन्य अपराध करता रहा. इसके अलावा, जुलाई 2024 में उसने महाराजगंज निवासी शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर हत्या कर दी थी. इस मामले में उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था.

राज्य की कानून व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम

एसटीएफ की यह कार्रवाई राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. पुलिस लगातार कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है.