देश में चिप से लेकर जहाज तक बनाने का लक्ष्य, ट्रेड शो में बोले पीएम मोदी

UP International Trade Show 2025 : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत जैसे देश को किसी पर निर्भर रहना अब स्वीकार्य नहीं है." उन्होंने आगे कहा कि "दुनिया में परेशानियों और अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि अच्छी है. मुश्किल हालात हमें रोक नहीं सकते, बल्कि ऐसे समय में हम नए रास्ते खोजते हैं. इन सभी चुनौतियों के बीच भारत आने वाले दशकों के लिए मजबूत नींव तैयार कर रहा है."

By Amitabh Kumar | September 25, 2025 11:27 AM

UP International Trade Show 2025 : प्रधानमंत्री मोदी ने ‘उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि दुनिया में परेशानियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था अच्छी बढ़ रही है. सरकार ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर दे रही है और देश में चिप से लेकर जहाज तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. यह मेला भारत के व्यापार और उत्पादन को बढ़ावा देगा.

रिसर्च और इनोवेशन पर मोदी सरकार का फोकस

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रिसर्च और इनोवेशन में निवेश बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनना होगा. भारत में हर वह चीज जो बन सकती है और उसे यहीं बनाना चाहिए. रूस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में स्थापित फैक्टरी में जल्द ही एके-203 राइफल को बनाना शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Trade Show 2025: इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन और उद्योग जगत का महाकुंभ

पीएम मोदी ने कहा कि हम जीवंत रक्षा क्षेत्र विकसित कर रहे हैं, ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बना रहे हैं जहां हर घटक पर ‘मेड इन इंडिया’ का चिह्न हो. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जैसे देश को किसी पर निर्भर रहना अब स्वीकार्य नहीं है. किसी पर निर्भर रहना सबसे बड़ी कमजोरी है. जितना देश दूसरों पर निर्भर रहेगा, उसकी वृद्धि उतनी ही कम होगी. आगे उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों से गरीबों एवं मध्यम वर्ग के लिए करों में उल्लेखनीय कमी आई.