जुलाई में घटी बेरोजगारी, पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा मिल रहे रोजगार, आंकड़ों से खुलासा
Unemployment Rate in India: सांख्यिकी मंत्रालय के आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के अनुसार जुलाई 2025 में देश की बेरोजगारी दर घटकर 5.2% हो गई, जो जून में 5.6% थी. ग्रामीण क्षेत्रों में दर घटी जबकि शहरी इलाकों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई. युवाओं में भी बेरोजगारी कम हुई.
Unemployment Rate in India: सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) ने सोमवार को एक आंकड़ा जारी किया. सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई कि जुलाई, 2025 में बेरोजगारी दर में गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल, जून महीने में बेरोजगारी दर 5.6 फीसदी की थी, जो कि जुलाई महीने में 0.4 घटकर 5.2 फीसदी हो गई.
पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के बेरोजगारी दर में कमी
जुलाई में जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश के पुरुषों में बेरोजगारी दर 5.3 फीसदी और महिलाओं में 5.1 फीसदी दर्ज की गई. बात करें शहरी इलाकों में तो बेरोजगारी दर में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है. जून में दर 7.1 फीसदी थी, जो कि जुलाई महीने में बढ़कर 7.2 फीसदी हो गई. खास बात यह है कि ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर में 0.5 फीसदी की दर्ज की गई है. जुलाई महीने में 4.4 फीसदी रही, जबकि जून में यह 4.9 फीसदी थी.
युवाओं (15-29 वर्ष) में बेरोजगारी
- कुल बेरोजगारी जुलाई में घटी- 14.9% (जून 15.3%)
- शहरी युवाओं में बढ़ी- 19% (जून 18.8%)
- ग्रामीण युवाओं में घटी- 13% (जून 13.8%)
श्रम भागीदारी और रोजगार अनुपात
श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) जुलाई में बढ़कर 41.4% हो गई (जून 41%)
- ग्रामीण क्षेत्रों में- 42% (जून 41.5%)
- शहरी क्षेत्रों में- 40.1% (जून 39.8%)
श्रमिक जनसंख्या अनुपात (WPR)
- ग्रामीण- 54.4% (जून 53.3%)
- शहरी- 47%
- देश स्तर पर- 52% (जून 51.2%)
उच्च आवृत्ति वाले श्रम संकेतकों की जरूरत को देखते हुए जनवरी 2025 से पीएलएफएस की नमूना पद्धति में बदलाव किया गया है. जुलाई महीने में हुए सर्वे में देश भर से 7,519 इकाइयों को शामिल किया गया. इसमें 89,505 परिवार और 3,79,222 व्यक्ति (ग्रामीण क्षेत्रों से 2,16,832 और शहरी क्षेत्रों से 1,62,390) शामिल किए गए.
