Fact Check: पाकिस्तान और भारत में आने वाला है विनाशकारी भूकंप, तुर्की की भविष्यवाणी हुई है सच!

Turkey Earthquake: अफवाह ऐसी है कि आने वाले कुछ दिनों में भारत, पाकिस्तान सहित कुछ देशों में तुर्की और सीरिया जैसा भूकंप आ सकता है. एक वीडियो ट्वीट में संभावित क्षेत्रों की ओर इशारा किया गया था, जहां पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत में भूकंपीय गतिविधि होने की संभावना है.

By Aditya kumar | February 11, 2023 8:31 AM

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में महाविनाश का कहर बरपा हुआ है. बीते सोमवार को इन देशों में आए तीन शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही मची है. इस आपदा में करीब 24 हजार लोगों की मौत हो गयी और हजारों की संख्या में लोग घायल भी हुए है. हालांकि, विज्ञान में खूब तरक्की कर ली है. फिर भी ऐसी कोई सटीक प्रणाली नहीं है जो भविष्य के भूकंपों की भविष्यवाणी कर सके. ऐसे में एक अफवाह ऐसी है जो आपके पैरों तले जमीन खिसका सकती है. जी हां, एक खबर फैल रही है कि आने वाले कुछ दिनों में भारत, पाकिस्तान सहित कुछ देशों में तुर्की और सीरिया जैसा भूकंप आ सकता है.

ट्वीट साझा कर जतायी संभावना

जानकारी हो कि इस अफवाह को बाल तब मिली जब ‘सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे (SSGEOS)’ नामक संगठन के ट्विटर हैंडल ने दक्षिण एशिया के कुछ हिस्सों में चंद्र गतिविधि, ग्रहों की स्थिति और ज्यामिति और अन्य आकाशीय पिंडों के आधार पर भूकंपीय गतिविधि की भविष्यवाणी की. बता दें कि इस ट्वीट में एक तस्वीर साझा कर लिखा गया है, ‘बैंगनी बैंड में या उसके पास 1-6 दिनों में मजबूत भूकंपीय गतिविधि की संभावना है. यह एक अनुमान है. अन्य क्षेत्रों को बाहर नहीं रखा गया है. इसके बाद एक वीडियो ट्वीट साझा किया गया जिसमें संभावित क्षेत्रों की ओर इशारा किया गया था, जहां पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत में भूकंपीय गतिविधि होने की संभावना है.

हूगबर्ट्स ने सीरिया और तुर्की में भूकंपों की “सही भविष्यवाणी” की

जानकारी हो कि हूगबर्ट्स ने सीरिया और तुर्की में भूकंपों की “सही भविष्यवाणी” की थी. इसके बाद से हूगरबीट्स की ऑनलाइन व्यापक रूप से सराहना की जा रही है. इसके बाद से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप यूजर्स भारत और पाकिस्तान में संभावित भूकंप की भविष्यवाणी करने वाले डच ‘शोधकर्ता’ के वीडियो साझा कर रहे हैं. लेकिन क्या ये भविष्यवाणियां सच हैं? क्या अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान और भारत में भूकंप आएगा? विज्ञान के आधार पर, उपरोक्त दो प्रश्नों के सरल उत्तर हैं: नहीं, और हम नहीं जानते.

Also Read: Turkey Earthquake: भीषण भूकंप में सिसकती जिंदगी! हादसे में फंसे 10 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने बताया- सभी लोग… आधुनिक वैज्ञानिक ने हूगबर्ट्स और SSGEOS की व्यापक रूप से आलोचना की

आधुनिक वैज्ञानिक, जिन्होंने हूगबर्ट्स और SSGEOS जैसे संगठनों की उनके त्रुटिपूर्ण और अवैज्ञानिक दृष्टिकोण के लिए व्यापक रूप से आलोचना की है, कहते हैं कि भूकंप की भविष्यवाणी करना असंभव है. USGS ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “न तो यूएसजीएस और न ही किसी अन्य वैज्ञानिक ने कभी बड़े भूकंप की भविष्यवाणी की है. हम नहीं जानते कि कैसे, और हम यह जानने की उम्मीद नहीं करते हैं कि निकट भविष्य में किसी भी समय कैसे होगा.”