पीएम मोदी को ट्रंप ने फोन कर कहा -हैप्पी दिवाली, प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा-धन्यवाद, हम विश्व की आशा बने रहेंगे

PM Modi : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री के साथ अपनी दोस्ती को साबित करने की कोशिश की है और उन्हें फोन कर दिवाली की बधाई दी है.

By Rajneesh Anand | October 22, 2025 2:35 PM

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दोस्ती की खबर चर्चा में है. वजह है अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पीएम मोदी को फोन कर दिवाली की बधाई देना. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखा है कि दिवाली के अवसर पर आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. प्रकाश के इस पर्व पर, हमारे दो महान लोकतंत्र विश्व को आशा की किरण दिखाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के विरुद्ध एकजुट रहें.

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध की समाप्ति की बात क्यों कही?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बुधवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में आयोजित दिवाली समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने दीये जलाए और प्रधानमंत्री मोदी को अपना अच्छा मित्र बताया.उन्होंने इस मौके पर उम्मीद जताई कि भारत, रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा. उन्होंने कहा कि भारत भी यह चाहता है कि रूस-यूक्रेन युद्ध बंद हो जाए, इसलिए वे रूस के साथ तेल खरीद में कटौती करेंगे और वे लगातार ऐसा कर रहे हैं.

क्या भारत रूस से तेल खरीद बंद कर देगा?

ट्रंप ने एक सप्ताह में चौथी बार यह दावा किया है कि भारत रूस के साथ अपना तेल व्यापार बंद कर देगा. हालांकि भारत ने बार-बार यह दोहराया है कि वह अपने हितों को दरकिनार कर कोई निर्णय नहीं लेगा. अमेरिका से ऊर्जा खरीद की संभावनाओं पर भी भारत ने उम्मीद जताई है और कहा है कि भविष्य यह संभव हो सकता है.

ये भी पढ़ें : AQI Delhi : दिल्ली की हवा जहरीली, सांस लेना मुश्किल, पिछले 5 साल में सबसे खराब स्तर; GRAP-2 लागू